सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, नगाड़ा वादन से बंधा समा
अजमेर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जिले क...
सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार के साथ भगवती प्रसाद सारस्वत ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बेहद रूचिकर एवं विविधतापूर्ण है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देश की विभिन्न शैलियों को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर पुष्कर के प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय नगाडा वादक नाथूलाल सोलंकी ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधा। पुष्कर के बनवारी लाल एवं दल ने कालबेलिया नृत्य और हेमन्त देवड़ा के दल ने लोक गीत-नृत्य द्वारा लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।
सांस्कृतिक समारोह का आरम्भ सेंन्ट स्टीफन विद्यालय के विद्यार्थियों की गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात् राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसी महाविद्यालय की छात्राओं के दल ने रामदेवजी का समूह नृत्य और पंजाबी एकल नृत्य के माध्यम से दर्शको का मन मोह लिया।
राजस्थानी लोक कलाओं की प्रस्तुति के क्रम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के दल द्वारा तेरा ताली नृत्य, वत्सला विजय द्वारा तांडव नृत्य और पारूल वासवानी द्वारा बंजारा नृत्य तथा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर पर एचकेएच स्कूल के दल ने कान्हा शास्त्राीय नृत्य, सोफिया गल्र्स काॅलेज के दल ने असमी पीहू नृत्य, क्वीनमेरी स्कूल के दल ने गुजराती डांडिया, संस्कार पब्लिक स्कूल ने शिव वन्दना तथा सेन्ट जोसफ स्कूल ने झांसी की रानी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीना, सीताराम शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।