मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : 19 नए चेहरे शामिल, कई का पद घटाया, कई हटे
शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले प्रकाश जावड़ेकर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। उनका कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन हुआ है। अभी उनके पास वन और पर्यावरण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार था। प्रकाश जावड़ेकर के बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद एसएस अहलूवालिया को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। अहलूवालिया अभी राज्यसभा से सदस्य हैं, वो वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।
मोदी मंत्रीमंडल में इस बार किए गए फेरबदल में शामिल होने वाले चेहरों में विजय गोयल, रामदास अठावले, राजन गोहेन, प्रकाश जावड़ेकर, फग्गन सिंह कुलस्ते, एसएस अहलुवालिया, अनिल माधव दवे, रमेश चंडप्पा जिगाजिनापी, अजय टाम्टा, अर्जुनराम मेघवाल, एम जे अकबर, जसवंत सिंह सुमन, कृष्णा राज, पुरूषोत्तम रूपाला, डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे, मनसुख लक्ष्मण भाई मंडाविया, अनुप्रिया पटेल, पीपी चौधरी के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि मई 2014 में सरकार बनने के बाद पिछला और इकलौता फेरबदल नवंबर 2014 में किया गया था। उसके बाद मोदी केबीनेट का ये दूसरा विस्तार है, जिसमें 19 नए चेहरों को शामिल किया गया है।