चलती ट्रेन से दिया धक्का, यात्री की मौत, रेलवे टीटीई और जीआरपी जवानों पर आरोप

Running Train, Pushed from train, Churu, चूरू, रतनगढ़, चलती ट्रेन से धक्का
चूरू। जिले के रतनगढ़ जीआरपी थाने में एक सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है। यहां एक रेल यात्री को सहयात्री, बच्चों का बीच-बचाव करने पर रेल के कोच में सवार दो टीटीई और जीआरपी के जवानों द्वारा चलती ट्रेन से धक्का देकर नींचे फैंक दिया गया, जिससे उस शख्स की मौत हो गई। मृतक मनोज रतनगढ़ के परसनेउ गांव का रहने वाला था, जिसे उस वक्त चलती ट्रेन से नीचे फैंक दिया जबकि वह ट्रेन में यात्रा कर रहा था।

मृतक के परिजनों के आक्रोश के बाद जीआरपी थाना रतनगढ में दो टीटीई और जीआरपी जवानों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ। मनोज लाछड़सर की निजी स्कूल में अध्यापन का कार्य करता था तथा गांव में सभी से उसके अच्छे संबंध थे। पारिवारिक कार्य के चलते रतनगढ़ आया था। मृतक मनोज शादीशुदा है तथा दो लड़कियों को पिता है।

चलती ट्रेन से यात्री को धक्का देकर फेंकने से हुई मौत के बाद शुक्रवार को जीआरपी पुलिस थाने के आगे बवाल मच गया। घटना की जांच जीआरपी पुलिस करेगी या सिविल पुलिस यह निर्णय नहीं होने के कारण ग्रामीणजनों में आक्रोश पनप गया तथा अाक्रोशित ग्रामीणजनों ने जीआरपी पुलिस थाना के सामने नारेबाजी की।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जीआरपी व सिविल पुलिस के आलाधिकारी सक्रिय हो गए तथा जीआरपी पुलिस थाना में मृतक यात्री के चाचा की रिपोर्ट पर दो टीटीई व दो आरपीएफ जवानों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।

घटना के अनुसार मनोज कुमार मेघवाल निवासी वार्ड संख्या दो परसनेऊ रतनगढ़ से बीकानेर जाने वाली सवारी गाड़ी में बैठकर परसनेऊ जा रहा था। रेलवे के टीटीई विजयसिंह व राजीव जोशी हाल बीकानेर व दो आरपीएफ जवानों ने चलती ट्रेन से मनोज को धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गया।

घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर आते समय मनोज ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा भंवरलाल मेघवाल निवासी परसनेऊ की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ हत्या व 3/10 एसी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच जीआरपी सीओ प्रतापसिंह डूडी कर रहे हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 929118087634753956
item