आलावृष्टि से बना रेगिस्थान के धोरो में कश्मीर सा नजारा

Snowfall, Pokhran, Jaisalmer, Rain, snowfall in pokhran, पोकरण, बारिश, आलावृष्टि, रेगिस्तान के धोरे
पोकरण। शुक्रवार दोपहर 3 बजे अचानक मौसम ने करवट बदलते आंधी के साथ तेज ठंडी हवा बहने लगी, जिससे मौसम सुहावना हो गया तथा पोकरण के लोहरकी गांव में इंद्रदेव मेहरबान हुए और आधा घंटे तक बारिश हुई। साथ ही तेज बारिश के साथ करीब 15-20 मिनट तक जमकर आलावृष्टि हुई।

आलावृष्टि से रेगिस्तान के धोरों पर ओलो की चादर इस तरह बिछ गई, जिससे रेगिस्तान में कश्मीर की वादियों जैसा नजारा बन गया। लेकिन दूसरी तरफ इस ओलावृष्टि से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर से मायूसी छा गई।

खेतों में खड़ी जीरा और इसब की फसलों को नुकसान पहुचने से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। पोकरण के आसपास अजासर, दिदु ,राठौड़ा सादा चांदसर बरडाना में भी बारिश हुई। पोकरण में हलकी बूंदा बांदी हुई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 891091525103015719
item