परीक्षा केन्द्रों के लिए माइक्रो आॅब्जर्वर्स नियुक्त

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रो पर माइक्रों आॅब्जर्वर्स नियुक्त कि...

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रो पर माइक्रों आॅब्जर्वर्स नियुक्त किए गए है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट किशोर कुमार ने बताया कि जिले में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक स्तर की परीक्षाओं को शान्तिपूर्वक संचालित करवाने के लिए 29 संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा निजी विद्यालय के परीक्षा केन्द्रों पर आॅब्जर्वर्स नियुक्त किए गए है। ये आॅब्जर्वर्स 3 मार्च को परीक्षा प्रारम्भ होने से 29 मार्च को परीक्षा समाप्त होने तक अपने आंवटित परीक्षा केन्द्र पर रहकर परीक्षाओं की गतिविधयों का निरीक्षण करेंगे। ये विद्यालय की परीक्षा संबधी गोपनीय रिपोर्ट तैयार करके जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला परीक्षा संचालन समिति तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे।

आॅब्जर्वर्स परीक्षा केन्द्र पर नकल प्रकरण बनाने के लिए भी अधीकृत रहेंगे। साथ ही परीक्षा के दौरान प्रशन पत्र वितरण तिथि से लेकर परीक्षा समाप्ति तक किसी बाहरी व्यक्ति को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने देंगे। ये परीक्षा के दिनों में अतिरक्त कक्षा का संचालन नहीं करवाने के लिए भी अधिकृत रहेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8992023671024232239
item