राजस्थान के चार मंत्रियों ने पाई मोदी कैबिनेट में जगह (देखें पूरी सूची)

Modi Cabinet, Minister of Modi Cabinet, Rajasthan Minister in Modi Cabinet, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मंत्रीमंडल में फेरबदल, राजस्थान
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अपने मंत्रीमंडल में किए गए दूसरे फेरबदल में आज जहां 19 नए चेहरों को शामिल किया गया है। वहीं पांच मंत्रियों को उनके कार्यभार से मुक्त भी किया गया है। मोदी मंत्रीमंडल में शामिल किए गए 19 नए चेहरों में राजस्थान के चार मंत्रियों ने जगह पाई है। राजस्थान के इन चार मंत्रियों ने आज राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रिमंडल में इस विस्तार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुल 78 सदस्य हैं।

मोदी केबिनेट के दूसरे फेरबदल में आज शामिल हुए 19 नए मंत्रियों को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। मंत्री बनने वाले नेता राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड से हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले प्रकाश जावड़ेकर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। उनका कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन हुआ है। अभी उनके पास वन और पर्यावरण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार था।

प्रकाश जावड़ेकर के बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद एसएस अहलूवालिया को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। अहलूवालिया अभी राज्यसभा से सदस्य हैं, वो वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शामिल होने वाले मंत्रियों में राजस्थान से पी पी चौधरी, सी आर चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल और विजय गोयल को शामिल किया गया है।

ये है 19 नए चेहरे :
मोदी केबिनेट में केबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अतिरिक्त 19 नए चेहरों को शामिल किए गया है। इन सभी को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है, जो इस प्रकार हैं...
  1. फग्गन सिंह कुलस्ते,
  2. एसएस अहलुवालिया,
  3. रमेश चंडप्पा जिगाजिनापी,
  4. विजय गोयल,
  5. रामदास अठावले,
  6. राजन गोहेन,
  7. अनिल माधव दवे,
  8. पुरूषोत्तम रूपाला,
  9. एम जे अकबर,
  10. अर्जुनराम मेघवाल,
  11. जसवंत सिंह सुमन,
  12. डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे,
  13. अजय टाम्टा,
  14. कृष्णा राज,
  15. मनसुख लक्ष्मण भाई मंडाविया,
  16. अनु​प्रिया पटेल,
  17. सी आर चौधरी
  18. पीपी चौधरी,
  19. सुभाष रामराव भामरे

इन पांच मंत्रियों को किया कार्यमुक्त :
इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल विस्तार प्रक्रिया में पांच मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया गया है। जिन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया है। पांचों हटाए गए मं​त्री इस प्रकार हैं..
  1. सांवर लाल जाट (जल संसाधन),
  2. निहालचंद (पंचायती राज),
  3. राम शंकर कथेरिया (मानव संसाधन मंत्रालय),
  4. मनसुख भाई वसावा (जनजातीय मामले)
  5. मोहनभाई कुंडरिया (कृषि)।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

सरकारी तंत्र में बदलाव की चली बयार

जयपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जहां जनपथ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है, वहीं प्रदेश में सरकारी तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए कई सरकारी विभागों के ...

व्यवस्थाओं के अभाव में नाकाम न हो जाए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

जयपुर। 13 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जनपथ पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश की स्वास्थ्य बीमा योजना को लॉन्च करेंगी। भाम...

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना : एक करोड़ परिवारों का होगा कैशलेस इलाज

जयपुर। 13 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जनपथ पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश की स्वास्थ्य बीमा योजना को लॉन्च करेंगी। भाम...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item