राजस्थान के चार मंत्रियों ने पाई मोदी कैबिनेट में जगह (देखें पूरी सूची)
मोदी केबिनेट के दूसरे फेरबदल में आज शामिल हुए 19 नए मंत्रियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। मंत्री बनने वाले नेता राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड से हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले प्रकाश जावड़ेकर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। उनका कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन हुआ है। अभी उनके पास वन और पर्यावरण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार था।
प्रकाश जावड़ेकर के बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद एसएस अहलूवालिया को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। अहलूवालिया अभी राज्यसभा से सदस्य हैं, वो वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शामिल होने वाले मंत्रियों में राजस्थान से पी पी चौधरी, सी आर चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल और विजय गोयल को शामिल किया गया है।
ये है 19 नए चेहरे :
मोदी केबिनेट में केबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अतिरिक्त 19 नए चेहरों को शामिल किए गया है। इन सभी को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है, जो इस प्रकार हैं...
- फग्गन सिंह कुलस्ते,
- एसएस अहलुवालिया,
- रमेश चंडप्पा जिगाजिनापी,
- विजय गोयल,
- रामदास अठावले,
- राजन गोहेन,
- अनिल माधव दवे,
- पुरूषोत्तम रूपाला,
- एम जे अकबर,
- अर्जुनराम मेघवाल,
- जसवंत सिंह सुमन,
- डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे,
- अजय टाम्टा,
- कृष्णा राज,
- मनसुख लक्ष्मण भाई मंडाविया,
- अनुप्रिया पटेल,
- सी आर चौधरी
- पीपी चौधरी,
- सुभाष रामराव भामरे
इन पांच मंत्रियों को किया कार्यमुक्त :
इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल विस्तार प्रक्रिया में पांच मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया गया है। जिन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया है। पांचों हटाए गए मंत्री इस प्रकार हैं..
- सांवर लाल जाट (जल संसाधन),
- निहालचंद (पंचायती राज),
- राम शंकर कथेरिया (मानव संसाधन मंत्रालय),
- मनसुख भाई वसावा (जनजातीय मामले)
- मोहनभाई कुंडरिया (कृषि)।