राजस्थान यूनिवर्सिटी का 27वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को
विश्वविद्यालय जनसम्पर्क अधिकारी डाॅ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार विश्वविद्यालय मे इस समारोह की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कुलपति जेपी सिंघल स्वंय प्रतिदिन तैयारियों की अपने स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं। समारोह के व्यवस्थित आयोजन के लिए वरिष्ठ शिक्षकों की विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
विश्वविद्यालय के इस 27वें दीक्षांत समारोह में एक डी-लिट् व 887 पीएच.डी डिग्री के साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 51 छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किए जाएंगे। डी.लिट् की डिग्री एवं समारोह में शामिल होने की स्वीकृति देने वाले सभी गोल्ड मैडलधारी छात्रों को माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल कल्याण सिंह अपने हाथों से गोल्ड मैडल प्रदान करेंगे।
पीएच.डी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र अपनी डिग्रियां समारोह से पूर्व सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 9 बजे के बीच विश्वविद्यालय में बनाए गए 5 नोडल सेन्टर से अपनी डिग्रियां प्राप्त कर इस समारोह में भाग ले सकेंगे। विश्वविद्यालय इस वर्ष स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में उतीर्ण होने वाले लगभग 2 लाख 70 हजार छात्रों को भी डिग्रियों का वितरण विभिन्न निर्धारित केन्द्रों के माध्यम से करेगा।
इस दीक्षांत समारोह के बाद विश्वविद्यालय में 11.87 करोड रूपए की लागत से बनने वाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास कुलाधिपति एवं राज्यपाल द्वारा किया जायेगा। विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित इस नवीन पुस्तकालय का निर्माण 9 माह में पूरा किया जाएगा। इस पुस्तकालय भवन निर्माण के लि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के यूनिवर्सिटी पोटेंशियल विद् एक्सीलैन्स मद के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है।
इसके अतिरिक्त 9 जुलाई को राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में एक रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित उधोग समूहों द्वारा विष्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार संबंधी मार्गदर्शन दिया जाएगा।