केयर्न ने बाड़मेर में खोजे तीन नए तेल भंडार
जयपुर। केयर्न इंडिया ने राजस्थान में तेल भंडार खोजने की हैट्रिक पूरी कर ली है, जिसके साथ ही राजस्थान में थार के रेगिस्थान में तेल भंडारों...
आज जारी वक्तव्य में कंपनी ने कहा कि नई खोजों से भरपूर संभावनाओं वाले ब्लॉक में खोज में जुटी अन्वेषण टीम की क्षमता फिर एक बार सिद्ध हुई है। भू-वैज्ञानिक संरचना बाड़मेर हिल में स्थित अन्वेषण कुए डीपी-1 की खुदाई के दौरान 70 मीटर तेल युक्त स्तर ज्ञात हुआ है। जांच के दौरान यहां से 120 बैरल तेल प्रतिदिन की दर से तेल प्रवाह प्राप्त हुआ।
डीपी संरचना मंगला तेल क्षेत्र से 6 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 21 वर्ग किलोमीटर के घेरे में फैली हुयी है। मंगला तेल भंडारों से इसकी नजदीकी के कारण यह एक उल्लेखनीय खोज है। इस खोज का त्वरित आंकलन करने और व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की योजना तैयार की गई है।
इसी कड़ी में दूसरी नई खोज अन्वेषण कुए सरस्वती एसडब्ल्यू-1 में की गई है जो मेसोजोइक काल के सैंड अंतराल के रूप में मौजूद है। इसमें जांच के दौरान 248 बैरल तेल प्रतिदिन की दर से तेल का प्रवाह पाया गया।
तीसरी खोज धारावी डूंगर भू वैज्ञानिक फार्मेशन में ऐश्वर्या-46 के रूप में की गयी। बाड़मेर ब्लॉक की इस 36 वीं खोज से जांच के दौरान 182 बैरल तेल प्रतिदिन का प्रवाह पाया गया। इस अवसर पर केयर्न इंडिया के अंतरिम सीईओ सुधीर माथुर ने शेयर धारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी की।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें