राज्य सरकार के दो वर्ष के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
बूंदी । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को यहां पुलिस ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग स...
बूंदी । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को यहां पुलिस ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर नेहा गिरि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवन से किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा, उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी, विकास नगर स्कूल की प्राचार्य तेजकंवर, नंद प्रकाश नंजी, गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत में हीराचंद ने ‘एक परेदशी मेरा दिल ...’, बालिकाओं द्वारा ‘ढोल बाजे’गीत पर समूह नृत्य, अंचिता सिंह ‘ जय जय राजस्थान...’शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रमों के तहत सलोनी व राजकुमार ने राजस्थान गीत ‘आपा चकरी मं झूलंगा’,नताशा ने चिरमी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की। ठीकरदा के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। दो वर्षीय नन्ही विभा ने चूड़ी चमके राजस्थानी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। दीपक , रूपेश आदि ने गिटार वादन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम समापन के बाद इंटेक सचिव राजकुमार दाधीच एवं अन्य सांस्कृतिक में प्रतिभागी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दाधीच किया। अंत में सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।