ऐसा कोई क्षण नहीं, जिसमें सेल्फी की गुंजाइश नहीं होती : अमिताभ बच्चन
अपने टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के अंतिम शो के लिए प्रोमो शूट करने के दौरान शनिवार को बिग बी ने ब्लाग लिखने के लिए समय निकाला। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ ने अपने ब्लाग में लिखा, 'आज की रात है जिंदगी' के लिए आखिरी कुछ काम किए और शहर के जिन लोगों के साथ काम किया, उन्होंने सेल्फी की डिमांड की।"
महानायक ने आगे लिखा कि. "हमारे जीवन का कोई काम या लम्हा इस चमत्कार, 'सेल्फी' से अछूता नहीं है।" अमिताभ ने लिखा कि "कोई विशिष्टताओं वाले कैमरे या उपकरणों से तस्वीर खींचता है, लेकिन अंत में मोबाइल में पीछे लगे कैमरे से तस्वीर लेने वालों को ही सर्वाधिक संतुष्टि मिलती है। एक तरह से सेल्फी उनके संग एक खास तरह की अंतरंगता को दिखाती है, जिनके साथ इसे लिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन अब जल्द ही आने वाले दिनों में विजय नांबियार की फिल्म ‘वजीर' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश भी महत्चपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।