https://khabarrn1.blogspot.com/2015/12/race-for-lalbatti-continues-to-delhi.html
जयपुर। लम्बे समय से लालबत्ती का इंतजार कर रहे करीब डेढ़ दर्जन विधायकों के बीच लालबत्ती का काउंटडाउन एक बार फिर से शुरू हो गया है। इसके लिए लालबत्ती की चाह रखने वाले नेताओं द्वारा अच्छा ओहदा हासिल करने के लिए कई विधायकों सहित नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय आलाकमान तक लॉबिंग की प्रक्रिया की जा रही है और वे विभिन्न विभागों में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इनमें जीते हुए विधायकों के साथ ही हारे हुए वे प्रत्याशी, संगठन नेता और समाज के प्रतिष्ठित लोग भी बताए जा रहे हैं, जिनके सरकार में शीर्ष नेताओं से अच्छे संबंध है। जानकारी के अनुसार मलमास समाप्त होने के बाद राजनीतिक नियुक्तियां की जानी है, जिसमें आवासन मंडल, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जेडीए, जिला कलेक्ट्री, पंचायती राज विभाग सहित अन्य जगहों पर जिलास्तर पर नियुक्तियां शामिल है।
वहीं दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से अधिकांश होमवर्क पूरा कर लिया गया है। प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी कह चुके हैं कि राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बचे निगम, बोर्ड-अकादमियों में से अधिकतर पर घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
नियुक्तियों में देरी पर साधा निशाना
भाजपा में अभी हाल में किए गए दर्जनभर शिलान्यास और उद्घाटनों को लेकर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट भी निशान साध चुके हैें कि जब शिलान्यास उद्घाटन हो सकते हैं तो राजनीतिक नियुक्तियों में देरी कर आम जनता का नुकसान क्यों किया जा रहा है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी बात कहते हुए सरकार के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा था।