राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 121 आरएएस अफसरों के ताबादले

Jaipur, Rajsathan, Transfer, RAS, Rajasthan Administrative Service, DOP
जयपुर। राज्य सरकार के प्रशासनिक अमले में सोमवार को एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 121 राजसथान प्रयाासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारियों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रामचंद्र ड़ेनवाल को संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से इंद्र सिंह को संयुक्त शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर में लगाया गया है।

तबादला सूची में कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव ओपी गुप्ता का तबादला कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिनों पूर्व ओपी गुप्ता के खिलाफ सचिवालय कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया था और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी, तब से अधिकांश समय गुप्ता छुट्टियों पर ही रहे। इस तबादला सूची में कई एडीएम, जिला परिषद सीईओ भी बदले गए हैं।

पूरी सूची पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें





इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8902871377571513999
item