वीडियो में देखें : सोशल मीडिया में वायरल हुआ कांग्रेस के बुजुर्ग नेता का अश्लील वीडियो

N P Dubey, Viral Video, N P Dubey Video, N P Dubey MMS, Congress, Madhya Pradesh, Jabalpur
जबलपुर। राजनीति में सीडी कांड काफी पुराना किस्सा है, जिसे लेकर कई दिग्गज राजनेता निशाने पर आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ा है कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का, जिनका एक अश्लील वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कांग्रेस के ये नेता निशाने पर हैं।

मामला दरअसल, मध्यप्रदेश के जबलपुर का है, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर 81 वर्षीय एन पी दुबे का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में एन पी दुबे कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। वहीं दुबे ने इस वीडियो को उनकी छवि धूमिल करने के लिए किसी की साजिश बताया है।


वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि, जिस किसी भी शख्स ने ये वीडियो बनाया है, वह कमरे में चुपके से दाखिल होता है। इसके बाद अचानक से कैमरा देखकर दुबे के होश उड़ जाते हैं और वे वहां उठ खड़े होते हैं। वहीं सदिंग्धावस्था में नजर आने वाली युवती अपनी हालत को सुधारने में लग जाती है।

 


सोशल मीडिया पर वायरल हुए करीब 38 सेकेंड के इस वीडियो में कथित तौर पर दुबे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति को महिला से कुछ पूछताछ करते हुए भी दिखाया गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में वृद्ध कांग्रेसी नेता हितकारिणी सभा के सभापति हैं, हितकारिणी सभा द्वारा शहर में कई महिला कॉलेज संचालित किए जाते हैं।

Keywords : N P Dubey | Viral Video | N P Dubey Video | N P Dubey MMS | Congress | Madhya Pradesh | Jabalpur

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 6871423841653810455
item