चिकित्सा जाँच शिविर में 160 मरीज लाभान्वित

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग एवम् फोर्टीज़ हॉस्पिटल जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क सामान्य चिकित्सा एवम् जाँच श...

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग एवम् फोर्टीज़ हॉस्पिटल जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क सामान्य चिकित्सा एवम् जाँच शिविर में 160 मरीजो ने लाभ उठाया। क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि सुभाष उद्यान एवम् बारादरी पर मॉर्निंग वाक पर आने वालो एवम् आम जन के लिए यह शिविर प्रातः 7 बजे से  लगाया गया। 

जिसमे फोर्टीज़ हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सुनीत माथुर,डॉ.रितेश शर्मा,डा. तृप्ति हर्षवाल ने परामर्श दिया। हृषिता,बिंदु,धीरज ने वजन,ब्लड प्रेशर,शुगर आदि की जाँच करने में सहयोग दिया। 
कार्यक्रम संयोजक एवम् फोर्टीज़ हॉस्पिटल के प्रवक्ता विशाल शर्मा ने बताया कि लोग अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक होने से समय रहते चेत जाते है। इसलिए ये शिविर बहुत लाभदायक है। शिविर में राजेंद्र गांधी, अनिल शर्मा, गजेन्द्र पंचोली,महेंद्र जैन मित्तल, कैलाश अग्रवाल,अशोक टाक,रितेश गर्ग सहित अन्य लोगो का सहयोग रहा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8872957039086278180
item