उमंग और उत्साह से मनाया फाग महोत्सव
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा फ़ाग महोत्सव का आयोजन बजरंगगढ़ चौराहा स्थित जयपुर जंगल में आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन आभा गांधी न...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/02/blog-post_29.html
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा फ़ाग महोत्सव का आयोजन बजरंगगढ़ चौराहा स्थित जयपुर जंगल में आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने उत्साह एवम् उमंग के साथ फाल्गुन का स्वागत किया। महिलाओ एवम् बच्चों ने भी सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी विष्णु चौधरी ने लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।ध्वज वंदना हंसा अग्रवाल ने की । कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया।
क्लब सचिव आभा गांधी ने सचिविय प्रतिवेदन पढ़कर क्लब के सेवा कार्यो से अवगत कराया। समारोह की शुरुआत रजनीश भंडारी ने "फाल्गुन में चंग बजाऊ........" फाल्गुनी गीत गाकर की। ललिता फतेहपुरिया ने "आयो फाल्गुनियो जरा सी गौरी........."पर नृत्य पेश किया । ज्योत्सना मित्तल,इंदु टाक,सुमन गोयल,प्रभा गुप्ता ने "फाल्गुन का महीना में ये ........" गीत पर सामूहिक नृत्य किया। तृप्ति श्रीवास्तव ने "ले चल बींदणी........." गीत गाकर अपने सुर बिखेरे । तत्पश्चात हाउजी गेम खिलाये गए। बच्चों ने चेयररेस में उत्साह से भाग लेकर भरपूर मनोरंजन किया ।एक मिनिट गेम्स में गुब्बारा फुलाओ,सिक्के ढूंढ़ो,सुई पिरोई ,गिलास भरोआदि कई गेम्स खिलाये गए । सभी विजेताओ को मुख़्य अतिथि विष्णु चौधरी ने पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गांधी ने किया।अंत में कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में महेंद्र जैन,सुनील शर्मा,मनीष बंसल, संतोष पंचोली,हनुमान गर्ग,प्रदीप जसवानी,श्यामसुन्दर अग्रवाल ,सरिता ऐरुण सहित अन्य ने व्यवस्था में सहयोग किया ।
क्लब सचिव आभा गांधी ने सचिविय प्रतिवेदन पढ़कर क्लब के सेवा कार्यो से अवगत कराया। समारोह की शुरुआत रजनीश भंडारी ने "फाल्गुन में चंग बजाऊ........" फाल्गुनी गीत गाकर की। ललिता फतेहपुरिया ने "आयो फाल्गुनियो जरा सी गौरी........."पर नृत्य पेश किया । ज्योत्सना मित्तल,इंदु टाक,सुमन गोयल,प्रभा गुप्ता ने "फाल्गुन का महीना में ये ........" गीत पर सामूहिक नृत्य किया। तृप्ति श्रीवास्तव ने "ले चल बींदणी........." गीत गाकर अपने सुर बिखेरे । तत्पश्चात हाउजी गेम खिलाये गए। बच्चों ने चेयररेस में उत्साह से भाग लेकर भरपूर मनोरंजन किया ।एक मिनिट गेम्स में गुब्बारा फुलाओ,सिक्के ढूंढ़ो,सुई पिरोई ,गिलास भरोआदि कई गेम्स खिलाये गए । सभी विजेताओ को मुख़्य अतिथि विष्णु चौधरी ने पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गांधी ने किया।अंत में कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में महेंद्र जैन,सुनील शर्मा,मनीष बंसल, संतोष पंचोली,हनुमान गर्ग,प्रदीप जसवानी,श्यामसुन्दर अग्रवाल ,सरिता ऐरुण सहित अन्य ने व्यवस्था में सहयोग किया ।