वार्ड पार्षद करेंगे भामाशाह कार्ड का वितरण

अजमेर। महिलाओं के सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन  एवं राजकीय योजनाओं के लाभ को प्रभावी तरीके  से लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए संचालित हो र...

अजमेर। महिलाओं के सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन  एवं राजकीय योजनाओं के लाभ को प्रभावी तरीके  से लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए संचालित हो रही राज्य सरकार की महत्वकांशी भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम के बैठक कक्ष में सम्पन्न हुई। 

शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त भामाशाह काॅर्डों का वितरण वार्ड पार्षद के माध्यम से करवाए जाने के लिए बैठक में सहमति बनी। गहलोत ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के लिए आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड के साथ सीडिंग करवाने के लिए वार्ड पार्षदों को कहा गया। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रियव्रत पाण्डेय तथा उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1041109911110762064
item