अजमेर मेयर और एडीए अध्यक्ष ने किया मीडिया एक्शन फोरम कार्यालय का उद्घाटन

अजमेर। पत्रकारों की क्रांति के वैचारिक मंच मीडिया एक्शन फोरम के अजमेर कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भर्तहरी श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व सभी अतिथियों का फोरम सचिव अशोक लोढ़ा, प्रदेश सचिव सुमीत कलसी, शहर अध्यक्ष कोसिनोक जैन एवं शहर महासचिव सेहर खान नें तिलक लगा एवं माला पहना कर स्वागत किया।

अल्लाहरखा बिल्डिंग में आज मीडिया एक्शन फोरम के अजमेर कार्यालय का उद्धघाटन मुख्य अतिथि अजमेर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि अजमेर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों का संघटन आने से अजमेर शहर के पत्रकारों की हौसला अफजाई होगी। हेड़ा ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि मीडिया एक्शन फोरम को जिस उद्देश्य से शहर में लाया गया है वो उद्देश्य पूरा हो और ज्यादा से ज्यादा पत्रकार इस संघटन से जुड़े।

कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि अशोक लोढा ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया एक्शन फॉर्म पत्रकारों का एक संगठन है, जिसकी स्थापना सन 2010 में हुई थी। मीडिया एक्शन फोरम देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यो के शहरो में पत्रकारों के हितार्थ कई बड़ी कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों की आवाज़ बुलंद कर रहा है। फोरम द्वारा राजधानी दिल्ली के अलावा चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर एवं दौसा में पत्रकार कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 5260721113455791571
item