शुरू हुआ निवेश का महाकुंभ, इरफान खान ने किया कविता से आगाज

Resurgent Rajasthan Summit, Resurgent Rajasthan Summit inauguration, resurgent rajasthan 2015, रिसर्जेंट राजस्थान समिट
जयपुर। राजस्थान आज विश्व-पटल पर छाने को तैयार है। इसके लिए आज से शुरू हुए रिसर्जेंट राजस्थान समिट पर पूरी दुनिया की नजर है। समिट से राज्य सरकार करीब 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद कर रही है। दो दिन तक चलने वाले समिट में रिलायंस, अदानी, महिंद्रा जैसे बड़े कॉर्पोरेट घराने बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। समिट में राज्य सरकार का फोकस मीडियम एंड स्माल एंटरप्राइजेज, आईटी, हेल्थकेयर, ऑटो, टेक्सटाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म सेक्टर में निवेश बढ़ाने पर है।

रिसर्जेंट राजस्थान समारोह की दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की गई। इस दौरान राज्यपाल कल्याण सिंह, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अतिथियों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया और समारोह में आने के लिए आभार जताया। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद बहुप्रतीक्षित रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट का आगाज हो चुका है और देश के कई नामचीन उद्योगपतियों ने समिट के माध्यम से प्रदेश में निवेश के लिए खोले जा रहे मार्ग पर प्रवेश कर लिया है।

सीतापुरा इंडस्ट्रीज एरिया स्थित जयपुर एक्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आज हुए उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और मुख्य सचिव सी एस राजन भी मौजूद रहे। समिट के पहले दिन आज करीब आठ सेक्टोरियल सत्रों के साथ ही देश-आधारित दो सत्रों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें जापान और सिंगापुर पर सत्रों के साथ समानांतर सेक्टोरियल सत्रों में राजस्थान के प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डाला जा रहा है।

ये सत्र स्मार्ट सिटीज एवं राजमार्ग, मेक इन इंडिया - स्किलिंग राजस्थान, सतत विकास के लिए पर्यटन का उपयोग, ऑटो एवं ईएसडीएम क्षेत्र, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, रेगुलेटरी रिफॉर्म्स, सतत खनन और राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव आदि थीम पर केंद्रित हैं। समिट के साझेदार देश जापान, सिंगापुर, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और इटली हैं। आज आयोजित हो रहे विभिन्न सत्राों में जापान और सिंगापुर पर भी एक-एक सत्र रखा गया है। सभी साझेदार देशों के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।

आज सुबह करीब पौने 11 बजे शुरू हुए उद्घाटन सत्र में शुभारंभ के बाद के वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन को संबोधित किरने के बाद सबसे पहले स्मार्ट सिटीज एवं हाई-वे को लेकर आयोजित 'री-शेपिंग अरबन इंफ्रास्टक्चर' सत्र में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव - यूडीएच अशोक जैन ने स्वागत एवं परिचय भाषण दिया। इसके बाद महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के निदेशक डॉ. अरूण नंदा ने सैशन चेसयरमैन के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।

साथ ही सिस्को सिस्टम के मेनैजिंग डायरेक्टर आमिर आजमी, एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अध्यक्ष कमल माहेश्वरी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अरबन अफेयर के डायरेक्टर प्रो. जगन शाह ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद कई एमओयू साइन किए गए और राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत एवं केंद्रीय शहरी विकास व आवास मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने सभी उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया।

Irrfan Khan, Irrfan khan in resurgent rajasthan, resurgent rajasthan summit, resurgent rajasthan Partnership summit 2015, रिसर्जेंट राजस्थान समिट, इरफान खानइरफान खान ने किया कविता से आगाज

रिसर्जेंट राजस्थान के एम्बेसडर एवं बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने समिट का शुभारम्भ किए जाने के बाद राजस्थान की शानोशौकत को व्यक्त करती एक कविता पाठ के साथ समिट का आगाज किया। कविता में राजस्थान की कई ऐतिहासिक धरोहरों एवं विश्वविख्यात धरोहरों का महिमामंउन करने वाले वाक्यों को इरफान ने अपनी सुरमई एवं मखमली आवाज में बोलकर समा बांध दिया।

ये उद्योगपति ले रहे हैं भाग

सम्मेलन में टाटा समूह के चेयरमैन साइरस पी. मिस्त्री, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आदि गोदरेज, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, जेसीबी के प्रबंध निदेशक जोसेफ बैमफोर्ड, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन के. मुंजाल, चेयरमैन, कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक समेत कई बड़े उद्याोगपति इस समिट में शामिल हो रहे हैं। इनके अतिरिक्त देश के प्रमुख कारोबारियों के साथ ही प्रमुख वक्ताओं में सिंगापुर के गृह एवं विधि मंत्री के. शणमुगम, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के निवेश एवं व्यापार मंत्री मार्टिन हैमिल्टन स्मिथ एमपी और भारत में जापान एवं इटली के राजदूत शामिल हैं।

10 केन्द्रीय मंत्री होंगे शामिल

रिसर्जेंट राजस्थान में करीब 10 केन्द्रीय मंत्री भाग लेने जा रहे हैं। इनमें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय शहरी विकास व आवास मंत्री एम. वैंकेया नायडू, केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय बिजली कोयला तथा नवीन और नवीकरणनीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी शामिल हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

फर्जी हस्ताक्षर से कराई 90-बी, भूमाफिया गिरफ्तार

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने जमीन का इकरारनामा करने के बाद खातेदारों के फर्जी हस्ताक्षर कर 90-बी कराने के मामले में एक भूमाफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिपाल चौधरी (38) मंगल नगर सिरसी रोड का रहने...

बोनस अंक से एलडीसी बनने वालों की नौकरी पर सोमवार को हो सकता है फैसला

जयपुर। जिला परिषद में 15 से ज्यादा बोनस अंक लेकर सरकारी नौकरी लगने वाले कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी) के भविष्य पर आज फैसला हो सकता है। जिला परिषद ने पंचायत समितियों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट को पंचायती राज व ...

मनरेगा को स्कीम के रूप में लागू करना संवेदनहीनता

जयपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योेजना (मनरेगा) को समाप्त कर स्कीम के रूप में उसे लागू करने की बा...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item