शुरू हुआ निवेश का महाकुंभ, इरफान खान ने किया कविता से आगाज
रिसर्जेंट राजस्थान समारोह की दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की गई। इस दौरान राज्यपाल कल्याण सिंह, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अतिथियों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया और समारोह में आने के लिए आभार जताया। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद बहुप्रतीक्षित रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट का आगाज हो चुका है और देश के कई नामचीन उद्योगपतियों ने समिट के माध्यम से प्रदेश में निवेश के लिए खोले जा रहे मार्ग पर प्रवेश कर लिया है।
सीतापुरा इंडस्ट्रीज एरिया स्थित जयपुर एक्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आज हुए उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और मुख्य सचिव सी एस राजन भी मौजूद रहे। समिट के पहले दिन आज करीब आठ सेक्टोरियल सत्रों के साथ ही देश-आधारित दो सत्रों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें जापान और सिंगापुर पर सत्रों के साथ समानांतर सेक्टोरियल सत्रों में राजस्थान के प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डाला जा रहा है।
ये सत्र स्मार्ट सिटीज एवं राजमार्ग, मेक इन इंडिया - स्किलिंग राजस्थान, सतत विकास के लिए पर्यटन का उपयोग, ऑटो एवं ईएसडीएम क्षेत्र, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, रेगुलेटरी रिफॉर्म्स, सतत खनन और राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव आदि थीम पर केंद्रित हैं। समिट के साझेदार देश जापान, सिंगापुर, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और इटली हैं। आज आयोजित हो रहे विभिन्न सत्राों में जापान और सिंगापुर पर भी एक-एक सत्र रखा गया है। सभी साझेदार देशों के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।
आज सुबह करीब पौने 11 बजे शुरू हुए उद्घाटन सत्र में शुभारंभ के बाद के वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन को संबोधित किरने के बाद सबसे पहले स्मार्ट सिटीज एवं हाई-वे को लेकर आयोजित 'री-शेपिंग अरबन इंफ्रास्टक्चर' सत्र में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव - यूडीएच अशोक जैन ने स्वागत एवं परिचय भाषण दिया। इसके बाद महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के निदेशक डॉ. अरूण नंदा ने सैशन चेसयरमैन के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही सिस्को सिस्टम के मेनैजिंग डायरेक्टर आमिर आजमी, एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अध्यक्ष कमल माहेश्वरी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अरबन अफेयर के डायरेक्टर प्रो. जगन शाह ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद कई एमओयू साइन किए गए और राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत एवं केंद्रीय शहरी विकास व आवास मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने सभी उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया।