भाजपा का जिला प्रिशक्षण शिविर 28 से

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर का प्रषिक्षण शिविर दिनांक 28,29 व 30 नवम्बर को स्थानीय अजमेर मेरवाड़ा स्टेट में आयोजित किया जायेगा।...

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर का प्रषिक्षण शिविर दिनांक 28,29 व 30 नवम्बर को स्थानीय अजमेर मेरवाड़ा स्टेट में आयोजित किया जायेगा। इस जिला स्तरीय प्रिशक्षण शिविर की अग्रिम तैयारियों के लिये आज भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता में प्रशिक्षण अभियान के जिला प्रभारी तथा प्र0 का0 सदस्य शिवशंकर हेड़ा ने जिला स्तरीय बैठक ली।

इस जिला प्रिशक्षण शिविर में जिला कार्यसमिति सदस्य, निगम पार्षद, पूर्व विद्यायक, केन्टोनमेन्ट के पार्षद, मण्ड़ल कोर गु्रप व सदस्यो सहित सामाजिक व अन्य क्षेत्रो में प्रतिष्ठित व्यक्ति भी भाग लेंगे।

जिलाध्यक्ष यादव ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में कुल 13 सत्रो में भा.ज.पा. का इतिहास व योगदान (जनसंघ से भा.ज.पा.) हमारा सैद्वान्तिक अधिष्ठान, वर्तमान केन्द्र सरकार की उपलब्धियां, विचार परिवाद, एकात्म मानववाद, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, व्यक्तित्व विकास, मीडिया प्रबंध, सोशल मिडिया, देश के सन्मुख चुनौतिया व राज्य सरकार की उपलब्धियां आदि विषयो पर भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण मार्गदर्शन करेंगे।

यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर को व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिये पार्टी के नेताओं को दायित्व दिये गये जिसके अनुसार शिविर व नियन्त्रक पूर्व मंत्री किशन सोनगरा, मुख्य प्रभारी महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, कार्यक्रम प्रमुख उपमहापौर सम्पत सांखला, व्यवस्था प्रमुख तुलसी सोनी व नीरज जैन सहित फोल्डर, परिचय पत्र, होर्डिंग, कवंल प्रकाश किशनानी, पंजीकरण – युवा मोर्चा, स्वागत महिला मोर्चा, भोजन व चाय सतीश बंसल, भागीरथ जोशी, घीसू गढ़वाल, नरपत सिंह, आवास व्यवस्था जे.के. शर्मा, मन्च सज्जा रविन्द्र जसोरिया, मीड़िया व कम्पयूटर शरद गोयल, अनीष मोयल अतिथियों की व्यवस्था, जयकिशन पारवानी, संजय अरोड़ा सहित कार्यकर्ताओंको दायित्व लिये गये। बैठक में किशन सोनगरा, शिवशंकर हेड़ा, धर्मेष जैन, शिविर के सह प्रभारी व जिला महामंत्री रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, उपमहापौर सम्पत सांखला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, तुलसी सोनी, रविन्द्र जसौरिया, रमेश षर्मा, घीसू गढ़वाल, नरपत सिंह आदि उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1128886474196229258
item