अजमेर में नया एसपी लगाने की मांग, उपमहापौर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Ajmer, Rajasthan, Nagar Nigam, Deputy Mayor, Sampat Sankhla, Superintendent of Police, Nitindeep Balggan
अजमेर। अजमेर नगर निगम के उपमहापौर सम्पत सांखला ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए शहर में नया पुलिस अधीक्षक लगाए जाने की मांग ​की है। इस संदर्भ में सांखला ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया को पत्र लिखा है।

सांखला ने पत्र में लिखा कि अजमेर में आजकल चोरी, डकैती, हत्याएं, चैन स्नैचिंग समेत अन्य कई प्रकार के अपराधों का होना आम बात हो गया है। उन पर भी किसी प्रकार से समुचित कार्रवाई नहीं किया जाना स्थानीय कानून के लचर रवैये को दर्शाता
है। यह प्रतीत होता है कि अजमेर शहर में कानून व्यवस्था कायम करने में वर्तमान पुलिस अधीक्षक पुरी तरह से फैल साबित हो रहे हैं।

अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर सम्पत सांखला ने शहर में चौपट हो रही ही कानून व्यवस्था को लेकर जिले के एसपी डॉ नितिनदीप बलग्गन को बदलने के लिए सीएम और गृहमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने पत्र में निवेदन करते हुए कहा कि अजमेर शहर के लिए किसी योग्य एवं ईमानदार पुलिस अधीक्षक को लगाने की कृपा करें। सांखला ने पत्र की एक प्रति राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को भी भेजी है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7509154447764790469
item