जनहित के कार्यों में स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी प्रशंसनीय : गोयल
अजमेर ।लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा केंद्रीय बस स्टैंड के सामने बनाये गए अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र का लोकार्पण आज जिला कलेक्टर गौरव गोयल,म...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/07/blog-post_28.html
अजमेर ।लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा केंद्रीय बस स्टैंड के सामने बनाये गए अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र का लोकार्पण आज जिला कलेक्टर गौरव गोयल,मेयर धर्मेन्द्र गहलोत,लायंस क्लब के उपप्रांतपाल लायन सतीश बंसल, लायंस क्लब उमंग की अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि आमजन में सफाई एवम् स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता लाने व् बढ़ावा देने का कार्य सर्वोपरि है।ऐसी सेवा करने में लायंस क्लब उमंग अग्रणी है।
नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि किसी भी कार्य में आमजन की भागीदारी भी अहम है ,शहर को सुन्दर एवम् स्वच्छ रखना पहली प्राथमिकता होगी । प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि शहर के विकास के लिए अजमेर लायंस हमेशा तत्पर है ।
क्लब सचिव इन्दु टांक ने बताया कि इस डस्टबीन को उमंग के पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ राजेंद्र गांधी की प्रेरणा से लगाया गया है । इससे पूर्व अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। डस्टबीन लगने से आसपास अब गंदगी नहीं दिखेगी । साफ सुथरा माहोल होने से लोगो में सफाई की भावना जगेगी । बैठने के लिए दोनों तरफ बेंचे लगाई गई , जहा बैठ कर लगेगा नहीं कि यहाँ कचरा पात्र है। इसका निर्माण शहर की ही फर्म सेठ ब्रदर्स ने किया है।
समारोह में पूर्व प्रांतपाल सुधीर सोगानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश गर्ग, पार्षद चंद्रेश सांखला, महेंद्र जैन मित्तल, रोडवेज डिपो के मैनेजर तेजकरण टांक, समाजसेवी मंजू तोषनीवाल, सीताराम गोयल, विष्णु गर्ग, सोमरतन आर्य, हनुमान गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि किसी भी कार्य में आमजन की भागीदारी भी अहम है ,शहर को सुन्दर एवम् स्वच्छ रखना पहली प्राथमिकता होगी । प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि शहर के विकास के लिए अजमेर लायंस हमेशा तत्पर है ।
क्लब सचिव इन्दु टांक ने बताया कि इस डस्टबीन को उमंग के पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ राजेंद्र गांधी की प्रेरणा से लगाया गया है । इससे पूर्व अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। डस्टबीन लगने से आसपास अब गंदगी नहीं दिखेगी । साफ सुथरा माहोल होने से लोगो में सफाई की भावना जगेगी । बैठने के लिए दोनों तरफ बेंचे लगाई गई , जहा बैठ कर लगेगा नहीं कि यहाँ कचरा पात्र है। इसका निर्माण शहर की ही फर्म सेठ ब्रदर्स ने किया है।
समारोह में पूर्व प्रांतपाल सुधीर सोगानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश गर्ग, पार्षद चंद्रेश सांखला, महेंद्र जैन मित्तल, रोडवेज डिपो के मैनेजर तेजकरण टांक, समाजसेवी मंजू तोषनीवाल, सीताराम गोयल, विष्णु गर्ग, सोमरतन आर्य, हनुमान गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।