सलमान को बचाना था, इसलिए मुझे तारीखों पर बुलाया ही न​हीं : चिंकारा शिकार मामले का मुख्य गवाह

Salman Khan, Jodhpur, Harish Dulani, Rajasthan High Court, Black Buck Hunting, जोधपुर, चिंकारा शिकार, राजस्थान हाईकोर्ट, सलमान खान, हरिश दुलानी
जोधपुर। जोधपुर के बहुचर्चित चिंकारा शिकार प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट ने भले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया हो, लेकिन सलमान की मुश्किलों में एक बार फिर से इजाफा हो सकता है। शिकार के दौरान इस्तेमाल हुई जिप्सी के ड्राइवर जो इस मामले में मुख्य गवाह है और पिछले करीब 10 सालों से गायब चल रहा था, अब एक बार फिर से सामने आया है। जिप्सी ड्राइवर का कहना है कि वह कहीं नहीं गया था, बल्कि सलमान को बचाने के खातिर ही उसे बुलाया तक नहीं गया था।

गौरतलब है कि इस मामले में सबसे मुख्य गवाह माने जा रहे जिप्सी ड्राइवर हरिश दुलानी के बारे में कहा जा रहा था कि वह पिछले 10 साल से गायब है और अब दुबई में शिफ्ट हो चुका है, जहां वह अच्छी—खासी जिंदगी जी रहा है। हरिश के एक बार फिर से सामने आने के बाद अब इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गई है।

हरिश का कहना है कि वह कहीं गायब नहीं हुआ था, बल्कि जानबूझ कर उसे तारीखों पर बुलाया ही नहीं गया था, जिसकी वजह यह है कि ऐसा करके सलमान को बचाया जाना था। हरिश का कहना है कि वह आज भी अपने बयान पर कायम है कि सलमान ने ही हिरण का शिकार किया था। अगर इस मामले में उसे सुप्रीम कोर्ट में भी गवाही के लिए बुलाया जाता है, तो वह जरूर गवाही देगा। अस उसे अपने सुरक्षा और खर्चे की चिंता है।

सलमान के बरी होने का मुख्य कारण बने इस मामले के सबसे अहम गवाह हरिश के गायब होने के बारे में उसका कहना है कि, उसके बारे में दुबई शिफ्ट होने की बात ​कही जा रही थी, जो बिल्कुल गलत है। उसका कहना है कि, 'मेरे पास तो पासपोर्ट तक भी नहीं है तो फिर मैं आखिर कैसे दुबई जा सकता हूं। मैं उस वक्त भी टैक्सी ड्राइवर था और आज भी टैक्सी ड्राइवर हूं। मेरे पास तो खुद की कोई मोटरसाइकिल तक भी नहीं है।'

बहरहाल, ऐसे में अब सलमान के खिलाफ चल रहे बहुचर्चित चिंकारा शिकार मामले के सबसे मुख्य गवाह के एक बार फिर से सामने आने और अपने बयान पर कायम रहने की बात कहने के बाद अब इस मामले के सुप्रीम कोर्ट जाने तथा सलमान की मुश्किलों में इजाफा होने की संभावानाएं बन गई है, जिससे बॉलीवुड के 'सुल्तान' एक बार फिर से मुश्किलों में आ सकते हैं।


Salman Khan | Jodhpur | Harish Dulani | Rajasthan High Court | Black Buck Hunting | जोधपुर | चिंकारा शिकार | राजस्थान हाईकोर्ट | सलमान खान | हरिश दुलानी

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 1848201211783985146
item