'टॉक जर्नलिज्म' में मीडिया और सोशल मीडिया की नामचीन हस्तियां करेगी विचार मंथन
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/07/media-and-social-media-personalities-to-discussions-in-Talk-journalism.html
जयपुर। आज का युग सोशल मीडिया का दौर है और हर कोई आज इसके साथ जुड़ा हुआ है। पत्रकारिता भी उसमें एक बहुत मजबूत और महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पत्रकारिता और सोशल मीडिया आज आपस में जुड़कर एक महती भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए गुलाबी नगरी जयपुर में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है, जहां सोशल मीडिया और पत्रकारिता जगत से जुड़ी कई नामचीन व वरिष्ठ शख्सियतें भाग अपने विचार साझा करेंगी।
इस तीन दिवसीय आयोजन में सोशल मीडिया और पत्रकार जगत की कई नामचीन एवं वरिष्ठ शख्सियतें भाग ले रही हैं। 'टॉक जर्नलिज्म' के नाम से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की शुरूआत 29 जुलाई से होगी, जो 31 जुलाई तक चलेगा।
इस आयोजन में पत्रकारिता और सोशल मीडिया जगत के कई नामचीन शख्स शिरकत करेंगे और मीडिया एवं सोशल मीडिया में आ रहे नित नए अभिनव बदलाव व मौजूदा चलन को लेकर अपने विचारों का आदान—प्रदान करेंगे।
Jaipur | Talk Journalism | Social Media | Journalists | Fairmont Jaipur | जयपुर | टॉक जर्नलिज्म | सोशल मीडिया | पत्रकारिता जगत | फेयरमोंट जयपुर
इस तीन दिवसीय आयोजन में सोशल मीडिया और पत्रकार जगत की कई नामचीन एवं वरिष्ठ शख्सियतें भाग ले रही हैं। 'टॉक जर्नलिज्म' के नाम से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की शुरूआत 29 जुलाई से होगी, जो 31 जुलाई तक चलेगा।
इस आयोजन में पत्रकारिता और सोशल मीडिया जगत के कई नामचीन शख्स शिरकत करेंगे और मीडिया एवं सोशल मीडिया में आ रहे नित नए अभिनव बदलाव व मौजूदा चलन को लेकर अपने विचारों का आदान—प्रदान करेंगे।
Jaipur | Talk Journalism | Social Media | Journalists | Fairmont Jaipur | जयपुर | टॉक जर्नलिज्म | सोशल मीडिया | पत्रकारिता जगत | फेयरमोंट जयपुर