बोनस अंक से एलडीसी बनने वालों की नौकरी पर सोमवार को हो सकता है फैसला
जयपुर। जिला परिषद में 15 से ज्यादा बोनस अंक लेकर सरकारी नौकरी लगने वाले कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी) के भविष्य पर आज फैसला हो सकता है। जिला परिषद ...
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले पंचायती राज विभाग ने बोनस अंक कम करने पर नौकरी से हटाए जाने वाले अभ्यर्थियों के बारे में सूचना मांगी थी। पंचायतीराज में साल 2013 में 19,515 पदों पर कनिष्ठ लिपिक भर्ती की थी। कनिष्ठ लिपिक भर्ती में मनरेगा, वाटरशेड व स्वच्छता अभियान में काम कर रहे संविदाकर्मियों को 10, 20 एवं 30 बोनस अंक का प्रावधान रखा गया।
परीक्षा के लिए 11,30,231 आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षा के बाद प्रदेश में 65 और जयपुर में करीब 650 को नियुक्ति दी जा चुकी है। इनमें से करीब 90 फीसदी से ज्यादा संविदाकर्मी है। लेकिन बाद में हाईकोर्ट की खंडपीठ के बोनस अंकों को घटाकर 15 करने के निर्णय से भर्ती प्रक्रिया रुक गई।