फर्जी हस्ताक्षर से कराई 90-बी, भूमाफिया गिरफ्तार
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने जमीन का इकरारनामा करने के बाद खातेदारों के फर्जी हस्ताक्षर कर 90-बी कराने के मामले में एक भूमाफिया को गिरफ्तार...
आरोपी महिपाल चौधरी (38) मंगल नगर सिरसी रोड का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस ने बताया कि आरोपी महिपाल चौधरी, शीशराम रिणवा व अन्य ने वर्ष 2002 में गोविंदपुरा-हाथोज निवासी लक्ष्मी नारायण व छोटेलाल यादव से 21 बीघा जमीन खरीदने का इकरारनामा किया।
इसी दौरान आरोपियों ने लक्ष्मीनारायण व छोटेलाल के फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त जमीन की 90-बी करवा ली तथा आदर्श विहार आवासीय योजना के नाम से कॉलोनी काटकर भूखंड बेच दिए।