बून्दी जिलें की 536 करोड की जिला वार्षिक योजना अनुमोदित
बून्दी । ( हनुमान गौड) जिला आयोजना समिति की सोमवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले की वर्ष 2014-15 की 536 करोड 94 लाख...
जिला आयोजना अधिकारी अरूण गुप्ता ने बताया कि वार्षिक योजना में दी गयी सीलिंग के अनुसार कृषि विभाग की 4 करोड 55 लाख, उद्यान विभाग की 4 करोड 97 लाख, भू-संरक्षण विभाग की 51 लाख, पशुपालन विभाग की 5 करोड 46 लाख, मत्स्य विभाग की 5 हजार, उर्जा विभाग की 53 करोड 75 लाख, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 70 करोड 17 लाख, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की 59 करोड 34 लाख, माध्यमिक शिक्षा की 53 करोड 59 लाख, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा की 2 करोड 54 लाख, आईटीआई की 99 लाख तथा पाॅलीटेक्निक की 2 करोड 39 लाख रूपये की योजना प्रस्तावित है।
चिकित्सा विभाग के लिए 75 करोड 91 लाख, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 44 करोड 86 लाख, मिड डे मील कार्यक्रम के लिए 14 करोड 66 लाख, माडा योजना के लिए एक करोड 51 लाख, पंचायतीराज विभाग की योजनाओं के लिए 36 करोड 74 लाख, उद्योग विभाग के लिए 56 लाख, पी.डब्लू.डी. के लिए 50 करोड 61 लाख, महिला बाल विकास विभाग के लिए 10 करोड 75 लाख, महिला विकास अभिकरण के लिए एक करोड 44 लाख, वन विभाग हेतु एक करोड 88 लाख, समाज कल्याण विभाग के लिए 26 करोड 87 लाख, रसद विभाग के लिए 6 करोड 27 लाख, जल संसाधन विभाग के लिए एक करोड 55 लाख, पर्यटन विभाग के लिए 20 लाख तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम हेतु 3 करोड 52 लाख की योजना प्रस्तावित है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेवाराम स्वामी ने बताया कि नवाचार निधि में 50 लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये गये है, जिनका उपयोग मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्यो हेतु किया जाता है। इस राशि मे से हिण्डोली ब्लाक में ग्राम पंचायत थाना एवं धोवडा में पंचायत भवन, पशु चिकित्सालय भवन, कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय भवन आदि की मरम्मत कार्यो हेतु 11 लाख 94 हजार रूपये तथा बून्दी के शंभूसागर तालाब के जीर्णोद्धार हेतु 5 लाख रूपये का प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में कुल 16 लाख 94 हजार रूपये की राशि के कार्यो का अनुमोदन किया गया। शेष बची राशि 33 लाख 6 हजार रूपये के उपयोग के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वें अपने विभागों के भवनों की मरम्मत आदि के प्रस्ताव जिला परिषद में शीघ्र भिजवायें जावें। बैठक के अन्त में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानचन्द ने आभार व्यक्त किया।