3G प्रीपेड कस्टमर अब 9 रूपए में देख सकेंगे वीडियो
नई दिल्ली। यू-ट्यूब ने टाटा डोकोमो के साथ गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ के तहत दूरसंचार सेवा कंपनी के 3G प्रीपेड ग्राहक 9 रूपए में आॅनलाइन वीडि...
इसके तहत ग्राहकों को आनलाइन वीडियो देखने के लिए नियमित इंटरनेट शुल्क के मुकाबले 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके तहत उपयोक्ता 9 रूपए में 100 एमबी मूल्य का वीडियो देख सकेंगे। इसकी वैधता 24 घंटे की होगी।
यू ट्यूब के निदेशक गौतम आनंद ने कहा, ''यह कदम वीडियो सामग्री मोबाइल इंटरनेट ग्राहक को सस्ती दर पर देने के प्रयास का हिस्सा है। अपनी तरह का यह पहला गठजोड़ है।