'कौन है ये मारिया शारापोवा' जो सचिन को नहीं जानती
नई दिल्ली। दुनियाभर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो क्रिकेट जगत के महादिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नहीं जानता हो और अगर खेल ...
जी हां, यह खबर लगभग हर भारतीय को चौंकाने वाली है कि फ्रेंच ओपन चैंपियन और करोडों दिलों की धडकन टेनिस परी मारिया शारापोवा भारतीय क्रिकेट जगत के बादशाह सचिन तेंदुलकर से अनजान है। मारिया शारापोवा से जब यह पूछा गया कि क्या वह सचिन तेंदुलकर को जानती है, तो उनका जवाब था, कौन सचिन।
टेनिस वर्ल्ड यूएसए के अनुसार विम्बलडन में फेडरर और नडाल का मुकाबला देखने पहुंची शारापोवा, डेविड बेकहम के बारे में बात कर रही थी। बेकहम, सचिन तेंदुलकर के साथ रॉयल बॉक्स में बैठकर इसी मैच का आनंद ले रहे थे। शारापोवा ने बेकहम को एक महान खिल़ाडी बताया और कहा कि वह एक अतुलनीय फुटबॉल खिलाड़ी है। इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे पूछा, सचिन तेंदुलकर भी डेविड बेकहम के समकालीन हैं, क्या आप उन्हें जानती हैं। इस सवाल के बाद शारापोवा का जवाब स्पष्ट रूप से नकारात्मक था, कौन सचिन।
हालांकि सचिन की लोकप्रियता शारापोवा जैसी खिलाड़ी के जानने या पहचानने की मोहताज नहीं है। सचिन ने अपने ढाई दशक के करियर में इतनी ऊंचाइयां हासिल कर ली हैं कि उनकी उपलब्धियों को शारापोवा के सामान्य ज्ञान की कसौटी पर उतारने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन क्या यह माना जा सकता है कि शारापोवा सचिन को सचमुच नहीं जानतीं?
अगर बात ट्वीटर की करें तो यहां भी सचिन के फॉलोअर की संख्या शारापोवा के फॉलोवर की तुलना में चार गुना है। ट्वीटर पर शारापोवा के 1.1 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि सचिन के फॉलोअर की संख्या 4.39 मिलियन है। इन आंकड़ों के बाद सचिन को जरूर कहना चाहिए 'मैं नहीं जानता कौन हैं शारापोवा'?
बहरहाल, अब हालत ये है कि मारिया शारापोवा को सोशल मीडिया पर जमकर लानत भेजी जा रही है। कोई उनकी हंसी उड़ा रहा है तो कोई गाली-गालौज तक पर उतारू है। शारापोवा के फेसबुक पेज पर तो सचिन के फैंस जैसे मानो टूट पड़े। शारापोवा के फेसबुक पेज को तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों ने लाइक किया हुआ है लेकिन इनमें बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जिन्होंने सचिन को न जानने के उनके बयान के बाद ये पेज लाइक किया ताकि वे शारापोवा को खरी खोटी सुना सकें और अपना गुस्सा उन पर उतार सकें।
शारापेवा के पेज को लाइक करने वालों में पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार 48 फीसदी का इजाफा हुआ है। इनमें से अधिकतर लोगों ने खुद को दिल्ली का बताया है। ये लोग शारापोवा के पेज की हर फोटो और वीडियो पर सचिन के समर्थन और शारापोवा के खिलाफ तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं।
सचिन के फैन्स ने सोशल मीडिया पर शारापोवा की खिंचाई शुरू कर दी है। ट्विटर पर काफी समय से 'Who is Maria Sharapova' ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है। इसमें सचिन पिच पर झुककर खेल के लिए सम्मान जता रहे हैं, जबकि शारापोवा नेट पर जूता रखकर फीते बांध रही हैं। इसके अलावा किसी ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें शारापोवा सचिन से हाथ मिलाती नजर आ रही हैं।