लक्षकार समाज का दो दिवसीय वाषिक उत्सव सम्पन्न
बून्दी । ( हनुमान गौड) देई लक्षकार समाज की कुलदेवी चेना कुशला माता धाम भजनेरी पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव व लखारा समाज महाकुम्भ ...
बून्दी । ( हनुमान गौड) देई लक्षकार समाज की कुलदेवी चेना कुशला माता धाम भजनेरी पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव व लखारा समाज महाकुम्भ का शुक्रवार को समापन हुआ। उत्सव मे समाजबंधुओ की श्रद्धा का सेलाब उमड पडा भारत के कोने कोने से समाज के लोग कुलदेवी के दर्शनो के लिए आए। इस अवसर पर प्रातकाल मंगला आरती के साथ कार्यक्रमो की शुरूआत हुई।
मंदिर परिसर से गांव के मुख्य मुख्य मार्गो पर कलश यात्रा निकाली जिसमे आगे की ओर घोडे पर सवार ध्वजवाहक चल रहे थे। पीछे महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल शामिल थी। यात्रा के साथ बडी संख्या मे समाज के महिला पुरूष जयकारे लगाते चल रहे थे। कार्यक्रम मे हवन का आयोजन किया गया। जिसमे पांच जोडो ने मिलकर मंत्रोच्चार के साथ हवन की पूर्णाहूति सम्पन्न की। वार्षिक उत्स्व का महाप्रसादी के वितरण के साथ का समापन हुआ।
गुरूवार रात्रि को माता के दरबार मे छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। व भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद माता के एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतियो पर देर रात्रि तक श्रद्धालु नृत्य करते रहे। चेना माता कुशला माता शिव व बालाजी महाराज की प्रतिमाओ का विशेष साज श्रंृगार किया गया।
मंदिर परिसर पर विद्युत साज सजावट की गई। शिव चैना कुशला माता मंदिर के मुख्य द्वार का संरक्षक समिति के विष्णुप्रसाद बागडिया द्वारा लोकार्पण किया गया। उत्सव मे राजस्थान के कोटा बून्दी,जयपुर,उदयपुर,राजसमन्द,पाली,भीलवाडा,देवली, टोंक, बांरा,कांकरोली ,अजमेर,जोधपुर ,बाडमेर सहित महाराष्ट्र,गुजरात,उत्तराखंड,उत्तरप्रदेश,कर्नाटक ,मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलो व राज्यो से समाजबंधुओ ने भाग लिया।