जिले में पारम्परिक हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह
बून्दी । ( हनुमान गौड) जिले में आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह पारम्परिक हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह पुलिस ...
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण से आंरभ होगा। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण, मार्चपोस्ट, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान एवं राष्ट्रीय गान आदि कार्यक्रम होगें। उन्होनें बताया कि सामूहिक व्यायाम का पूर्वाभ्यास 1 से 12 अगस्त तक तथा अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा। श्री मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि व्यायाम प्रदर्शन की प्रस्तुति अनुशासित एवं आर्कषक होनी चाहिए।
महारानी स्कूल की छात्राआंे द्वारा सामूहिक राजस्थानी लेाक नृत्य एवं इम्मानुवल स्कूल की ओर से प्रस्तुत सामूहिक राष्ट्रभक्ति गान की प्रस्तुतियों भी मनभावन हो।जिले की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु प्रस्ताव 9 अगस्त तक जिला कलक्टर कार्यालय में पे्रषित किये जा सकेगें।
बैठक में तय किया गया के स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को पुलिस आडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चुनिंदा उम्दा प्रस्तुतियां ही होगी, जिनका चयन अधिकारियों की एक चयन समिति 5 अगस्त तक कर लेगी। फिल्मी धुनों पर आधारित गानों पर प्रस्तुति नहीं हो सकेगी। उन्होनें निर्देश दिये कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सभी कार्यालयो एवं संस्थाओं के परिसरों में श्रमदान से साफ सफाई का कार्य करवाया जावें। स्वाधीनता दिवस पर ओपन बेडमिटंन प्रतियोगिता तथा जिला प्रशासन व आमजन के मध्य वालीवाल का मैत्री मैच भी होगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेवाराम स्वामी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।