मजदूर किसान शक्ति संघ के कार्यकर्ताओं के साथ जन सुनवाई का हुआ आयोजन

अजमेर ।  जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने मजदूर किसान शक्ति संघ के कार्यकताओं के साथ गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई का आयोजन किया...

अजमेर ।  जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने मजदूर किसान शक्ति संघ के कार्यकताओं के साथ गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सक्रिय कार्यकताओं के साथ समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। जन सुनवाई में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं तक समय पर पेंशन पहुंचना सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया। शौचालय विहिन परिवारों को राशन सामग्री का वितरण नहीं किए जाने के विषय पर चर्चा के दौरान बताया गया कि बिना शौचालय वाले परिवारों को राशन सामग्री का डीलर द्वारा वितरण नही किया जाना नियम विरूद्ध है। डाॅ. मलिक ले कहा कि पात्रा परिवारों को राशन सामग्री वितरण नही करने वाले डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। पात्र चयनित परिवार इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार के पास शिकायत दर्ज करवा सकते है।

जन सुनवाई में नरेगा के नये कार्य खोलने तथा फार्म 6 स्वीकार करने की अनिवार्यता पर भी चर्चा की गई।  संघ के कार्यकर्ताओं ने जिले के विद्यालयों तथा खेल मैदानों से अतिक्रमण हटाये जाने तथा उसका सीमांकन करके चार दीवारी बनाए जाने की वकालत की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान, जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, जिला कोषाधिकारी तथा संघ के अरूणा राय, निखिल डे और अंनत भटनागर उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2222408603757843915
item