'मैं हूं मीरा' में कृष्ण की भूमिका में नजर आएंगे अनूप जलोटा

Main Hoon Meera, Pandit Vishwa Mohan Bhatt, Manesha A Agarwal, Anup Jalota, Anoop Jalota, Amber fort, RDTC
जयपुर। आरटीडीसी और जयपुर कथक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आमेर किले के गणेशपोल में मीरा की भक्ति से सराबोर संगीतमय नाटक 'मैं हूं मीरा' का मंचन कल शनिवार को किया जाएगा। इसमें गायिका और राजस्थान फोरम की सदस्या मनेषा ए अग्रवाल मीरा के रूप में प्रस्तुति देंगी, वहीं प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा इस भावपूर्ण प्रस्तुति में कृष्ण की भूमिका में नजर आयेंगें। इस नाटक में संगीत पंडित विश्वमोहन भट्ट द्वारा दिया गया हैं।

ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट, गायिका एवं राजस्थान फोरम की सदस्या मनेषा ए अग्रवाल, आरटीडीसी की अतिरिक्त निदेशक रश्मि शर्मा और इस प्ले के निर्देशक रमेश लखमपुर ने बताया कि 'मैं हूं मीरा' एल्बम पर आधारित इस नाटक में मनेषा ए अग्रवाल द्वारा गाये भजनों के संगीत की शानदार रचना प्रस्तुत की गई है, वहीं अनूप जलोटा ने भी अपनी मधुर आवाज का रस इसमें घोला हैं।

पंडित विश्वमोहन भट्ट ने कहा कि मीरा राजस्थान की मिट्टी से जुडी होने के साथ ही राजस्थान की रग-रग में बसी है। भजनों के माध्यम से मीरा की कृष्ण-भक्ति को प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है।

भजन गायिका मनेषा ए अग्रवाल ने कहा कि मीरा ने जो भजन गाए हैं, वे कृष्ण के प्रति उनके समर्पण को भी व्यक्त करते हैं।  अग्रवाल ने आगे बताया कि इस संगीतमय नाटक में मीरा कृष्ण का संवाद है जो बड़ा ही सुन्दर व भक्तिप्रेम से ओत प्रोत है। नाटक में गीत है, अभिनय है, नृत्य है, जिसे नवीनता से पेश करने की एक कोशिश की गई है।

आरटीडीसी की अतिरिक्त निदेशक रश्मि शर्मा ने बताया कि आमेर में बढ़ती कल्चरल गतिविधियों के क्रम में आरटीडीसी और जयपुर कत्थक केंद्र की ओर से इस संगीतमय नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इस संगीतमय नाटक में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 4352239594037008013
item