दिल्ली जन्तर-मन्तर पर धरना देंगे जयपुर के पत्रकार

Journalist Protest India, Jantar Mantar Delhi, Protest, पत्रकार सुरक्षा कानून एवं मीडिया काउंसिल, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, जार
जयपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून एवं मीडिया काउंसिल गठन की मांग को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के आह्वान पर देशभर की सभी राज्य इकाईयों के पदाधिकारी 7 दिसम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर प्रदर्शन स्थल पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के 50 से अधिक पदाधिकारियों का दल भाग लेगा।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय संगठन सचिव ललित शर्मा ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून के निर्माण तथा मीडिया काउंसिल व मीडिया आयोग के गठन की मांग करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री को राष्ट्रीय नेतृत्व की अगुआई में मांग-पत्र सौंपा जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व सभी राज्य इकाईयों ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए हैं। वहीं सांसदों से भी इसके लिए सरकार को अपना अनुरोध-पत्र देने के लिए अभियान भी चलाया गया है। सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से पत्रकारों में जागरूकता पैदा कराने एवं सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का अभियान एनयूजेआई के आह्वान पर राष्ट्र स्तर पर किया जा रहा है।

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नीरज गुप्ता, एनयूजेआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव ललित शर्मा, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुप्ता एवं पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के राज्यपाल व राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करके एनयूजेआई के इस आह्वान को गति दी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 7584232925471840581
item