भामाशाह कार्ड से ही मिलेगाा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/06/profit-of-health-insurance-scheme-would-be-with-bhamashah-card.html
जयपुर। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रदेश के सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार के लिए चलाई जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ 13 जुलाई से सिर्फ भामाशाह कार्ड पर ही मिलेगाा।
गौरतलब है कि अभी तक लाभार्थी को राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड सहित पहचान पत्र से संबंद्धित चिकित्सालयों में उपचार सुविधा मिल रही है। चिकित्सालयों में स्थापित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना काउंटर पर राशनकार्ड के 12 नम्बर साॅफ्टवेयर में इंद्राज कर बीएसबीवाई लाभार्थी होने की जांच की जाती है एवं एनएफसीए व एनएचबीवाई के पात्रों को यह सुविधा सफलतापूर्वक दी जा रही है।
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डाॅ नरोत्तम शर्मा ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में भामाशाह कार्ड अनिवार्यता को महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ाया एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बताया कि भामाशाह कार्ड में परिवार की मुखिया महिला को ही माना गया है।
ऐसे में महिला के नाम से कार्ड होने पर अन्य सदस्यों को उसकी महत्ता समझते हुए कार्ड को अपने साथ लेकर जाना पड़ेगा। इसके अलावा भामाशाह कार्ड में महिला मुखिया के साथ राशनकार्ड के 12 नम्बर के डिजीटल नम्बरों तथा आरएसबीवाई कार्ड को लिंक करवाना तथा कार्ड में परिवार राशन कार्ड के नामों को भी जुड़वाना पड़ेगा।
शर्मा ने बताया कि योजना के तहत इलाज कराने वाले लाभार्थियों से संतुष्टि प्रमाण पत्र भी लेना आवश्यक है। प्रमाण पत्र की जांच जिला स्तर पर गठित स्वास्थ्य समिति की ओर से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि योजना से जुड़े सरकारी व निजी चिकित्सालयों में बैठे स्वास्थ्य मार्गदर्शक उपचार के लिए आने वाले लाभार्थी की पहचान उसके राशनकार्ड की तरह की भामाशाह कार्ड से करेंगे। भामाशाह कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होने पर उनको भी लाभ मिल सकेगा।
गौरतलब है कि अभी तक लाभार्थी को राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड सहित पहचान पत्र से संबंद्धित चिकित्सालयों में उपचार सुविधा मिल रही है। चिकित्सालयों में स्थापित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना काउंटर पर राशनकार्ड के 12 नम्बर साॅफ्टवेयर में इंद्राज कर बीएसबीवाई लाभार्थी होने की जांच की जाती है एवं एनएफसीए व एनएचबीवाई के पात्रों को यह सुविधा सफलतापूर्वक दी जा रही है।
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डाॅ नरोत्तम शर्मा ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में भामाशाह कार्ड अनिवार्यता को महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ाया एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बताया कि भामाशाह कार्ड में परिवार की मुखिया महिला को ही माना गया है।
ऐसे में महिला के नाम से कार्ड होने पर अन्य सदस्यों को उसकी महत्ता समझते हुए कार्ड को अपने साथ लेकर जाना पड़ेगा। इसके अलावा भामाशाह कार्ड में महिला मुखिया के साथ राशनकार्ड के 12 नम्बर के डिजीटल नम्बरों तथा आरएसबीवाई कार्ड को लिंक करवाना तथा कार्ड में परिवार राशन कार्ड के नामों को भी जुड़वाना पड़ेगा।
शर्मा ने बताया कि योजना के तहत इलाज कराने वाले लाभार्थियों से संतुष्टि प्रमाण पत्र भी लेना आवश्यक है। प्रमाण पत्र की जांच जिला स्तर पर गठित स्वास्थ्य समिति की ओर से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि योजना से जुड़े सरकारी व निजी चिकित्सालयों में बैठे स्वास्थ्य मार्गदर्शक उपचार के लिए आने वाले लाभार्थी की पहचान उसके राशनकार्ड की तरह की भामाशाह कार्ड से करेंगे। भामाशाह कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होने पर उनको भी लाभ मिल सकेगा।
