समारोहपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस, पिंकी रानी सम्मानित
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने गणपति नगर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया, जिसमे महाप्रबंधक आर सी अग्र...
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में महाप्रबंधक आर सी अग्रवाल ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट गाइड की परैड का निरीक्षण किया एवं रेलवेकर्मियों के नाम बधाई संदेश पढ़ा। इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
रेलवे की खिलाड़ी पिंकी रानी को किया सम्मानित :
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे ने हाल ही में ग्लासगो में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली उत्तर पश्चिम रेलवे की खिलाड़ी पिंकी रानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पिंकी ने राष्ट्रमंडल खेलों में 51 किलो की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीतकर रेलवे को गौरवान्वित किया है।