उद्योग भवन में उल्लास से मनाया आजादी का जश्न

जयपुर। उद्योग भवन में 68वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, जहाँ प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं रीको की प्रबंध निदेशिका वीनू गुप्ता ...

जयपुर। उद्योग भवन में 68वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, जहाँ प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं रीको की प्रबंध निदेशिका वीनू गुप्ता ने झंडारोहण किया।

उद्योग भवन कॉमन फेसिलिटी द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस आयोजन में जहीर अहमद एंड पार्टी ने देशभक्ति गीतों से फिजा में देशभक्ति के रंग घोलकर आयोजन माँ समां बांधा और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माँ के वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर बीआईपी के आयुक्त नवीन महाजन, राजस्थान वित्त निगम के प्रबंध निदेशक मधूसुदन शर्मा एवं विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 8132664440162600393
item