किसान सुरक्षित तो देश सुरक्षित,सांसद बिरला
बूंदी । देई कस्बे में क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा निर्मित नव जीवन सहकार भवन का लोकार्पण व श्रीपति आई टीआई का उदघाटन समारोह हुआ। स...
बूंदी । देई कस्बे में क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा निर्मित नव जीवन सहकार भवन का लोकार्पण व श्रीपति आई टीआई का उदघाटन समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा बूून्दी सांसद ओम कृष्ण बिरला ने कहा जब तक देश का किसन सुरक्षि नही होगा देश सुरक्षि नही हो सकता। सांसद बिरला ने कहा फसल बीमा का लाभ किसानो को नही मिल पा रहा बाजार में किसानो को नकली बीज, मिल रहा है जिससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पड रहा है।
सांसद बिरला ने कहा प्रत्येक पंचायत मुख्यलय पर एक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा जिससे समाज के लोगो को सामाजिक कार्य करने में सुविधा मिल सके । बिरला ने कहा पिछले बीस वर्षो में ग्राम पंचायतों को सरकार द्वारा इतना पैसा दिया गया जिससे सभी ग्राम पंचायतो पर्याप्त विकास हो सकता था लेकिन सरकार द्वारा यह पैसा अलग-अलग योजनाओ में दिया गया । ग्राम पंचायतो द्वारा अलग-अलग योजनाओ में काम करवाया इससे विकास कार्य नजर नही आया।
.jpg)
सांसद ओमबिरला व सुभाष बहेडिया का कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया संयुक्त व्यापार मण्डल ने बून्दी रोड पर सांसदो का स्वागत कर ज्ञापन दिया। संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग ने बताया टोंक से केपाटन वाया देई प्रस्तावित मेगा हाईवे बनवाने, देई से पाईबालापुरा जलदाय योजना शुरू करवाने व कस्बे में रिक्त पडे चिकित्सकों व महिला चिकित्सक लगाने की मांग का ज्ञापन दिया।
देई के किसानो द्वारा माछली, बॉंध की नहरो को आगे बढाने की मांग का ज्ञापन दिया गया। मोडसॉं ग्रामवासियो द्वारा स्कुल के लिए आंवटित जमीन तरमीन कर कार्य शुरू करवाने की मांग का ज्ञापन दिया गया। कपडा व्यापार मण्डल द्वारा कपडे पर पॉंच प्रतिशत वैट हटाने का ज्ञापन दिया गया। हाडौती निर्माण श्रमिक यूनियन सीटू देई द्वारा श्रमिको की ग्राम पंचायत समिति द्वारा श्रमिक कार्ड बनवाने की मांग का ज्ञापन दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भीलवाडा सांसद सुभाष बहेडिया ने की, विशिक्ष्ठ अतिथि भाजपा नेता महिपत सिंह हाडा, बून्दी उपभोक्ता भण्डार अध्यक्ष पवन वैरागी करवर सरपंच प्रभूलाल करसोल्या जरखोदा सरपंच शक्ति सिंह आशावत, भाजपा नेता हेमराज नागर, कुजबिहारी बील्या, गिर्राज शर्मा, सम्पत जैन, पुखराज ओसवाल व रामस्वरूप मीणा थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल ने किया। अध्यक्ष सोजीलाल गुर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। व्यवस्थापक कमलेश जैन ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा संचालित गतिविधियो की जानकारी दी।