नगर निगम सीईओ लालचंद असवाल को किया एपीओ
जयपुर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर जयपुर नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त आईएएस अधिकारी लालचंद असवाल को...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/08/ceo-of-jaipur-nagar-nigam-lalchand-aswal-has-been-apo.html
जयपुर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर जयपुर नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त आईएएस अधिकारी लालचंद असवाल को आगामी आदेशों तक एपीओ किया है।
सूत्रों के मुताबिक असवाल को एपीओ किए जाने के बाद अब जयपुर नगर निगम में सीईओ की जिम्मेदारी ज्ञानाराम चौधरी को दिए जाने की खबर है।
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन वाले दिन एसीबी ने कार्रवाई करते हुए निगम के एक्सईएन पुरुषोत्तम जेसवानी को निगम की कुछ फाइलों एवं 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था और इस मामले में निगम सीईओ लालचंद असवाल पर भी ठेकेदारों से अवैध वसूली के आरोप लगे थे।
सूत्रों के मुताबिक असवाल को एपीओ किए जाने के बाद अब जयपुर नगर निगम में सीईओ की जिम्मेदारी ज्ञानाराम चौधरी को दिए जाने की खबर है।
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन वाले दिन एसीबी ने कार्रवाई करते हुए निगम के एक्सईएन पुरुषोत्तम जेसवानी को निगम की कुछ फाइलों एवं 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था और इस मामले में निगम सीईओ लालचंद असवाल पर भी ठेकेदारों से अवैध वसूली के आरोप लगे थे।
