अमानीशाह नाले में समा गई दो बच्चों की जिंदगी
जयपुर। शहर के विद्याधरनगर व शास्त्री नगर इलाके से सटे अमानीशाह नाले में डूबकर आज सुबह बच्चों की मौत हो गई। बुधवार की सुबह तीन बच्चे इस...
बुधवार की सुबह तीन बच्चे इस नाले में उतरे थे, जिनमे से समय रहते एक बच्चा जैसे-तैसे बाहर आ गया लेकिन उसके दो साथी नाले के पानी में समा गए, जिससे दोनो की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयंती पार्क के सामने बस्ती में रहने वाले 12 वर्षीय राहुल और 9 वर्षीय रवि अपने एक अन्य साथी के साथ नाले के पास भरे बरसात के पानी में नहाने गए थे। ये तीनों बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दरगाह के रास्ते से नाले की तरफ उतर रहे थे।
इस बीच पानी में उतरते वक्त वे वे इस पानी में गिर पड़े। एक-दूसरे को पकडऩे के चक्कर में तीनो पानी में डूब गए। इस बीच उनमें से एक बच्चा जैसे-तैसे बाहर आया और उनको बचाने के लिए चिल्लाने लगा, मगर तब तक रवि व राहूल दल-दल व पानी में समा गए।
घटना के आधे घण्टे बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से दोनो बच्चो को निकालकर नजदीक में स्थित कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है।