नरेन्द्र मोदी की 12 अप्रेल को राजस्थान में दो आमसभा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान में 12 अप्रेल को दो आमसभाओं क...
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव कार्यक्रम प्रबन्धन समिति के संयोजक औंकार सिंह लखावत ने बताया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 12 अप्रेल को सुबह 9.00 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 10:30 बजे बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के पचपदरा में मांगीवाला मैदान, आसौतरा तीन रास्ता में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके बाद पचपदरा से रवाना होकर बैणेश्वर धाम (डूंगरगढ़) मन्दिर में दर्शन कर दोपहर 1.30 बजे बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सलाड़िया (बैणेश्वर धाम के पास खुले मैदान) में भाजपा द्वारा आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे, उसके बाद नरेन्द्र मोदी पचपदरा से गाँधी नगर के लिए रवाना होंगे।