मतदाता जागरूकता रैली से हुई रेनबो सप्ताह की शुरूआत
बून्दी, । जिले में मतदाता जागरूकता मे वृद्धि के लिए 9 से 15 अप्रेल तक आयोजित इन्द्र धनुषीय सप्ताह (रेनबो वीक) का शुभारम्भ बुधवार को यहा...
बून्दी, । जिले में मतदाता जागरूकता मे वृद्धि के लिए 9 से 15 अप्रेल तक आयोजित इन्द्र धनुषीय सप्ताह (रेनबो वीक) का शुभारम्भ बुधवार को यहां आयोजित साइकिल रैली से हुआ । जिला स्तर पर आयोजित साइकिल रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कलक्ट्रेट से आरम्भ साइकिल रैली अंहिसा सर्किल, रानीजी की बावड़ी, चैमुखा बाजार, ठठेरा बाजार से मीरा गेट, मालनमासी बालाजी तथा मुख्य डाकघर से सर्किट हाउस होते हुए पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई । पुलिस परेड ग्राउण्ड पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी सेवाराम स्वामी ने सभी युवाओं को 17 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने तथा अपने परिवार के सभी मतदाता सदस्यों, परिचितों, इष्टमित्रों तथा पडौसियों को मतदान के लिए पे्ररित करने की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर श्री स्वामी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि लोकतंत्र को मतबूती प्रदान करने के लिए मतदान करना जरूरी है । मतदान देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है, जिसे पूरा करना ही चाहिए। कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और जो लोग उत्सव में सहभागिता प्रदान नहीं करते, वे अच्छा नागरिक होने का कर्तव्य नहीं निभाते। उन्होंने उपस्थित युवाओं से यह अपील की कि वे स्वयं तो मतदान करे ही, साथ ही अपने अभिभावकों, पापा, मम्मी, चाचा, ताऊ, मित्रों तथा सभी परिचितों को मतदान के लिए पे्ररित करें । साइकिल रैली के संयोजक जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रैली मे पुलिस के जवानों, नेहरू युवा केन्द्र के युवको, राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, छात्र पुलिस वाहिनी और एन.सी.सी., स्काउट, तिलक विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं तथा अरूणिमा नर्सिंग काॅलेज एवं चम्बल नर्सिंग कालेज के प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी हमीदुलहक, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी घनश्याम वर्मा, चुनाव नियंत्रण कक्ष प्रभारी एस.एल. जांगीड़, एनएसएस राजेन्द्र मीणा एवं छात्र पुलिस वाहिनी के प्रभारी रामप्रकाश मीणा उपस्थित रहे।