अजयमेरु प्रेस क्लब की वेबसाइट का लोकार्पण

ajmer press club, Press Club of Ajmer, अजयमेरु प्रेस क्लब की वेबसाइट, अजमेर प्रेस क्लब, अजमेरअजमेर। गांधी भवन अजमेर स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब की वेबसाइट का लोकार्पण मंगलवार दोपहर एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के सी सोडाणी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के वक्त की सबसे बड़ी जरुरत ऑनलाइन सिस्टम की है। यूनिवर्सिटी ने अपने काम काज को ऑनलाइन किया परिणामस्वरूप एक भी गलती सामने नहीं आई। पूरा सिस्टम त्रुटिरहित हो गया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की वेबसाइट भी अजमेर व अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए कारगर साबित होगी।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने वेबसाइट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट पर शहर एवं प्रदेश से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारिया मौजूद होंगी। क्लब के उपाध्यक्ष एस पी मित्तल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब ने कई महत्वपूर्ण गतिविधियां की है। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने किया।

क्लब परिसर में आयोजित समारोह में नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया, अजमेर शहर बीजेपी के अध्यक्ष अरविन्द यादव, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता, नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती, धर्मेश जैन, अजमेर जिला बार असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारेमोहन त्रिपाठी, पार्षद संपत सांखला, नीरज जैन, लॉयन्स क्लब उमंग महेंद्र जैन मित्तल  व अतुल पाटनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

प्रेस क्लब कार्यकारिणी के नरेंद्र चौहान, राजेंद्र गुंजल, कमल वरियानी, सूर्य प्रकाश गांधी, सुरेश कासलीवाल, डॉक्टर अशोक मित्तल, गिरधर तेजवानी, राजेंद्र हाडा, राजेंद्र गाँधी, सतीश शर्मा, विनीत लोहिया, चंद्रशेखर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

क्लब के सदस्य और टेक्नोक्रैसी सॉफ्टवेयर्स डायरेक्टर मुबारक खान ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोडाणी को वेबसाइट के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की वेबसाइट पर क्लब के सभी मेंबर्स के अकाउंट बने है, जिससे प्रत्येक मेंबर वेबसाइट से जुड़ गया है। इसके अतिरिक्त वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसके अलावा वेबसाइट में ऑनलाइन नोटिस बोर्ड, वर्तमान कार्यकारिणी की जानकारी, क्लब के मेम्बरों की जानकारी, क्लब में होने वाली सभी गतिविधियों की डिटेल और फोटोज सहित अनेक जानकारियां उपलब्ध रहेगी। वेबसाइट बनाने वाली टीम में मुख्यत : जी एस विरदी, सत्यनारायण जाला, ऋषभ भल्ला, हिमांशु गोस्वामी ने योगदान दिया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 2123372509902011692
item