जल स्वावलंबन कार्यशाला आज, भामाशाहों का होगा सम्मान

अजमेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कल जिला परिषद में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें अभियान के तहत आर्थिक व श्रम का सहयोग द...

अजमेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कल जिला परिषद में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें अभियान के तहत आर्थिक व श्रम का सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान होगा। जिला प्रशासन द्वारा 17 अप्रेल से शुरू किए गए जल स्वावलंबन सप्ताह के तहत जिले में समाज के विभिन्न वर्गों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जलाशयों के जीर्णोंद्वार के लिए जमकर काम किया। जिले में 57 करोड़ रूपए की लागत से जलाशयों का कायाकल्प होगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि अजमेर जिले के 107 गांवों में 57.20 करोड़ रूपए की लागत से जलाशयों के जीर्णोद्वार एवं जल स्वावलंबन के कार्य करवाए जा रहे है। यह सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे करवाए जाएंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर जनसहयोग भी प्राप्त हो रहा है।  गांव के लोग आर्थिक सहयोग तो कर ही रहे हैं, साथ ही वे जेसीबी, डम्पर, ट्रेक्टर एवं ट्रोली आदि लगाकर भी सहयोग दे रहे हैं।

जल स्वावलंबन सप्ताह की समाप्ति पर कल दोपहर जिला परिषद में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे। कार्यशाला में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के साथ ही सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5420007765068818870
item