मीडिया एक्शन फोरम की ओर से दरगाह में चादर पेश
अजमेर। मीडिया एक्शन फोरम के प्रदेश महासचिव अशोक लोढ़ा के नेतृत्व में अजमेर शहर व जिला मीडिया एक्शन फोरम के पदाधिकारियों एव सदस्यों की ओर ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/04/blog-post_25.html
अजमेर। मीडिया एक्शन फोरम के प्रदेश महासचिव अशोक लोढ़ा के नेतृत्व में अजमेर शहर व जिला मीडिया एक्शन फोरम के पदाधिकारियों एव सदस्यों की ओर से विश्व विख्यात महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुददीन हसन चिश्ती की दरगाह में गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर अमन चैन एवं खुशहाली समेत कामयाबी की दुआ मांगी।
राजस्थान प्रदेश महासचिव अशोक लोढा ने बताया कि अजमेर जिले की कार्यकारिणी एवं अजमेर शहर में मीडिया एक्शन फोरम का गठन होने के बाद आज पहली बार ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी दी और कामयाबी की दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह खादिम कुतुबुददीन सकी ने दरगाह जियारत करवार्इ और तबररुक भेंट करके सभी की दस्तारबंदी करवार्इ। दरगाह जियारत के दौरान युनूस खान, सतपाल सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, सुमित कलसी, शिक शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, राईस भार्इ, शाकिर भार्इ, तनवीर, आशीष चिवाडिया, महेन्द्र टांक, विवेक टेलर, अंजुम हुसैन, नजीर कादरी एवं शिवराज सिह भाटी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
राजस्थान प्रदेश महासचिव अशोक लोढा ने बताया कि अजमेर जिले की कार्यकारिणी एवं अजमेर शहर में मीडिया एक्शन फोरम का गठन होने के बाद आज पहली बार ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी दी और कामयाबी की दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह खादिम कुतुबुददीन सकी ने दरगाह जियारत करवार्इ और तबररुक भेंट करके सभी की दस्तारबंदी करवार्इ। दरगाह जियारत के दौरान युनूस खान, सतपाल सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, सुमित कलसी, शिक शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, राईस भार्इ, शाकिर भार्इ, तनवीर, आशीष चिवाडिया, महेन्द्र टांक, विवेक टेलर, अंजुम हुसैन, नजीर कादरी एवं शिवराज सिह भाटी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।