ऐतिहासिक तारागढ़ बावड़ी पर प्रशासन ने किया श्रमदान

अजमेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत आज तारागढ़ दुर्ग पर स्थित ऐतिहासिक कर्बला बावड़ी में जिला प्रशासन द्वारा श्रमदान किया गया ...

अजमेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत आज तारागढ़ दुर्ग पर स्थित ऐतिहासिक कर्बला बावड़ी में जिला प्रशासन द्वारा श्रमदान किया गया । जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बावड़ी के घाट एवं पानी के आसपास सालों से जमा कचरे एवं गंदगी को हटाकर बाहर फेंका यह सफाई अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक के नेतृत्व में जिला प्रशासन, कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, नगर निगम एवं वाटरशैड विभाग की टीम प्रातः तारागढ़ स्थित बावड़ी पर पहुंची। जिला कलक्टर डाॅ. मलिक, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर  राधेश्याम मीना, उपखण्ड अधिकारी हीरा लाल मीना, नगर निगम आयुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता एवं शरद गेमावत आदि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अलग-अलग घाटों पर टीम बनाकर सफाई शुरू की।

अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई अथक मेहनत के चलते कुछ ही घंटों में घाटों पर जमा सालों का कचरा और गंदगी साफ हो गई। हाथों में गैंती, फावड़ा और तगारी लिए अधिकारी व कर्मचारी पूरे मनोयोग से जुटे रहे। जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बताया कि बावड़ी का यह सफाई अभियान जारी रहेगा।

तारागढ़ दुर्ग स्थित कर्बला बावड़ी पिछले कई दशकों से सफाई के अभाव में कूड़े का ढेर बन गई थी। बावड़ी में घाटों और पानी में लम्बे समय से कचरा फेंके जाने और मिट्टी ढहने से इसके अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया था। अब जिला प्रशासन द्वारा सुध लिए जाने के पश्चात बावड़ी की स्थिति में सुधार होगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3429549411041463380
item