सारस्वत तीसरी बार बनें भारत विकास परिषद् के जिलाध्यक्ष
बून्दी। भारत विकास परिषद् का दक्षिण पूर्व हाडौती प्रान्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को झालावाड़ रोड़ स्थित पुरूषार्थ भवन में सम्...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/04/blog-post_27.html
बून्दी। भारत विकास परिषद् का दक्षिण पूर्व हाडौती प्रान्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को झालावाड़ रोड़ स्थित पुरूषार्थ भवन में सम्पन्न हुआ। परिषद् के के प्रान्तीय अध्यक्ष कमल सुरेका ने बून्दी के वरिष्ट कार्यकर्ता एवं समाज सेवी सत्यनारायण सारस्वत को पुनः भारत विकास परिषद् बून्दी का जिलाध्यक्ष मनोनित किया। तीसरी बार जिलाध्यक्ष पद पर कार्यभार संभालने वाले सारस्वत ने कहा कि वह पूरे जिलें में परिषद् के कार्यो का बेहतर संचालन के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर परिषद् के अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री अरूण डागा ने बून्दी के नवनियुक्त पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारस्वत, प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गहलोत, पर्यावरण प्रभारी अजय यादव, तथा सांस्कृतिक प्रभारी मुरली मनोहर माथुर को अपने कार्यो को समर्पित भाव से करने की शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के पद पर मेडिकल काॅलेज कोटा के प्राचार्य जी॰एल॰वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार जैन, संगठन मंत्री सीताराम गोयल, तथा प्रान्तीय अध्यक्ष कमल सुरेका मंचासीन रहे।