Docoss X1 स्मार्टफोन सबसे सस्ता कीमत मात्र 888 रुपये , आज से बुकिंग शुरू

नई दिल्ली। पूरे देश में कुछ माह पहले चर्चा का विषय बना  251रूपए का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 का सपना कभी साकार होगा या नहीं यह ...


नई दिल्ली। पूरे देश में कुछ माह पहले चर्चा का विषय बना  251रूपए का सबसे
सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 का सपना कभी साकार होगा या नहीं यह तो आने वाला
वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल आप महज 888 रुपए में अपना स्मार्टफोन खरीदने का
सपना जरूर पूरा कर सकते हैं। डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी
ने Docoss X1 स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत केवल 888 रुपए रखी गई है। इस
स्मार्टफोन की बुकिंग 27 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है। आप 29 अप्रैल
रात 10 बजे से पहले पहले इस फोन को बुक कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है
कि आपको इस फोन को पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी इस फोन की
डिलिवरी 2 मई से ही शुरू कर देगी।

जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में 

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 4 इंच की आईपइएस
स्क्रीन दी गई है।
डुयल सिम पर चलने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर
काम करता है।
डोकॉस एक्स 1 में 1 जीबी रैम दी गई है ।
इसमें व्हॉट्सएप्प, फेसबुक, Twitter , इंस्टाग्राम आदि सभी एप आसानी से काम
करेंगे।
इस स्मार्टफोन में 2.0 MP है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 MP का है।इसमें 1300 MAh
की लिथियम बैटरी लगी है।
फोन के हिसाब से बैटरी पावर अच्छा है।

इस प्रकार कराये इस स्मार्टफोन की बुकिंग

इस स्मार्टफोन की बुकिंग दो तरीके से की जा सकती है। पहला तरीका है आप कंपनी
की वेबसाइट www.docoss.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं, जबकि दूसरा तरीका है
एसएमएस। इसके लिए आपको अपना नाम पता और पिन कोड 9616003322 पर एसएमएस करना
होगा। इस फोन के लिए कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपको 99
रुपए डिलिवरी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

घबराएं नहीं, अगर आपके पास भी हैं 500 और 1000 के नोट तो यूं बदलाएं

नई दिल्ली। देश में कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम कसने की कवायद के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज देश के नाम अपने सम्बोधन में की गई 500 रुपए और 1000 हजार के नोटों को बंद करने की घो...

आज रात से अवैध हो जाएंगे 500 और 1000 रुपए के नोट, 30 दिसंबर तक बदली सकती है करेंसी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालाधन के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए आज घोषणा की है कि मंगलवार की आधी रात के बाद से 500 और 1000 रुपये के नोट मान्य नहीं होंगे और ये अवैध माने जाएंगे। पीएम मोद...

धनतेरस पर बाजार गुलजार, बाजारों में बरसी कुबेर की कृपा

जयपुर। धनतेरस के दिन आज देशभर के बाजारों में भगवान कुबेर की कृपा जमकर बरसी। धनतेरस पर खरीददारी की परंपरा के चलते राजधानी जयपुर के बाजार आज सुबह से ही गुलजार नजर आए। बाजारों में विभिन्न दुकानों पर ख...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item