Docoss X1 स्मार्टफोन सबसे सस्ता कीमत मात्र 888 रुपये , आज से बुकिंग शुरू

नई दिल्ली। पूरे देश में कुछ माह पहले चर्चा का विषय बना  251रूपए का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 का सपना कभी साकार होगा या नहीं यह ...


नई दिल्ली। पूरे देश में कुछ माह पहले चर्चा का विषय बना  251रूपए का सबसे
सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 का सपना कभी साकार होगा या नहीं यह तो आने वाला
वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल आप महज 888 रुपए में अपना स्मार्टफोन खरीदने का
सपना जरूर पूरा कर सकते हैं। डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी
ने Docoss X1 स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत केवल 888 रुपए रखी गई है। इस
स्मार्टफोन की बुकिंग 27 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है। आप 29 अप्रैल
रात 10 बजे से पहले पहले इस फोन को बुक कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है
कि आपको इस फोन को पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी इस फोन की
डिलिवरी 2 मई से ही शुरू कर देगी।

जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में 

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 4 इंच की आईपइएस
स्क्रीन दी गई है।
डुयल सिम पर चलने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर
काम करता है।
डोकॉस एक्स 1 में 1 जीबी रैम दी गई है ।
इसमें व्हॉट्सएप्प, फेसबुक, Twitter , इंस्टाग्राम आदि सभी एप आसानी से काम
करेंगे।
इस स्मार्टफोन में 2.0 MP है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 MP का है।इसमें 1300 MAh
की लिथियम बैटरी लगी है।
फोन के हिसाब से बैटरी पावर अच्छा है।

इस प्रकार कराये इस स्मार्टफोन की बुकिंग

इस स्मार्टफोन की बुकिंग दो तरीके से की जा सकती है। पहला तरीका है आप कंपनी
की वेबसाइट www.docoss.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं, जबकि दूसरा तरीका है
एसएमएस। इसके लिए आपको अपना नाम पता और पिन कोड 9616003322 पर एसएमएस करना
होगा। इस फोन के लिए कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपको 99
रुपए डिलिवरी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Business 1611981882987307320
item