शमी के जलवे से पारी और 51 रन से जीता भारत

कोलकाता। अपना पहला टेस्ट खेल रहे दोनों खिलाड़ियों रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के उत्कष्ट प्रदर्शन और रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड खेल से भ...

कोलकाता। अपना पहला टेस्ट खेल रहे दोनों खिलाड़ियों रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के उत्कष्ट प्रदर्शन और रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड खेल से भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही पारी और 51 रन से हराकर सचिन तेंदुलकर की विदाई सीरीज का शानदार आगाज किया।

 रोहित (177) और अश्विन (124) ने सातवें विकेट के लिए 280 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे भारत ने आज यहां अपनी पहली पारी में 453 रन बनाकर 219 रन की विशाल बढ़त हासिल की। ईडन गार्डन्स की विकेट पर गेंद नीचे रह रही थी और ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। भारतीय पारी लंच से ठीक पहले समाप्त हुई और इसके बाद दूसरे और तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों विशेषकर शमी और अश्विन का जलवा देखने को मिला जिससे वेस्टइंडीज की टीम 168 रन पर ढेर हो गई।

शमी ने 47 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि अश्विन ने 46 रन के एवज में तीन विकेट हासिल किये। अपना 199वां टेस्ट खेल रहे तेंदुलकर को इस तरह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने आज फिर गेंदबाजी में हाथ आजमाये और तीन ओवर किये।

भारत ने क्रिस गेल (33), कीरेन पॉवेल (36) और मलरेन सैमुअल्स (4) के विकेट के दूसरे सत्र में ले लिये थे। उसने तीसरे सत्र के शुरू में ही डेरेन ब्रावो (37) और दिनेश रामदीन (1) को आउट किया और फिर शमी के एक ओवर में तीन विकेट निकलने से भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गयी। शिवनारायण चंद्रपॉल 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

शमी अपने पदार्पण मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गये हैं। उन्होंने 118 रन देकर नौ विकेट हासिल किये जो किसी भारतीय गेंदबाज का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। गेल ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में आक्रामक शुरूआत दिलायी लेकिन 35 गेंद पर सात चौके जड़ने के बाद उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की आफ स्टंप की तरफ कोण लेती शार्ट पिच गेंद पर स्क्वायर लेग पर विराट कोहली को कैच दे दिया।

पावेल को इस बीच दो जीवनदान मिले। उन्होंने इसका फायदा उठाकर ब्रावो के साथ दूसरे विकेट के लिये 68 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को शुरूआती क्षटके से उबारने की कोशिश की लेकिन चाय के विश्रम से ठीक पहले दो ओवर के अंदर दो विकेट गंवाने से उसकी स्थिति नाजुक हो गई। अश्विन ने नीची रहती गेंद पर पावेल को पगबाधा आउट किया। शमी ने अगले ओवर में सैमुअल्स को पगबाधा आउट किया। रीप्ले से हालांकि लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप छोड़कर बाहर निकल रही थी।

अश्विन ने चाय के विश्रम के बाद ब्रावो को ढीला शाट खेलकर कैच देने के लिये मजबूर किया जबकि शमी ने रामदीन को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया। शमी का पारी का 49वां ओवर कैरेबियाई टीम के लिये घातक साबित हुआ। इस तेज गेंदबाज ने अंदर आती गेंदों पर कप्तान डेरेन सैमी (8) और शेन शिलिंगफोर्ड के विकेट उखाड़े जबकि वीरासामी पेरमल अपनी गलती से रन आउट हुए। शमी ने शेल्डन कोटरेल को बोल्ड करके भारत को जीत दिलाई।

इससे पहले भारत ने सुबह छह विकेट पर 354 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने पहले सत्र में 99 रन बनाये और इस बीच चार विकेट गंवाये। रोहित ने अपने कल के स्कोर 127 रन में आज 50 रन जोड़े जबकि अश्विन ने 92 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और शिलिंगफोर्ड की गेंद पर बोल्ड होने से पहले आज 32 रन और बनाये। रोहित ने छह घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताया। मुंबई के इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में 23 चौके और एक छक्का लगाया जबकि अश्विन की पारी में 11 चौके शामिल है। रोहित के आउट होने के बाद भारतीय पारी सिमटने में देर नहीं लगी। भारत ने अपने बाकी बचे चार विकेट 17 रन के अंदर गंवाये।

वेस्टइंडीज की तरफ से शिलिंगफोर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 55 ओवर में 167 रन देकर छह विकेट लिये। शिखर धवन के बाद रोहित दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने पदार्पण मैच में 150 से अधिक का स्कोर बनाया। उन्होंने पेरमल की सीधी गेंद पर पैड अड़ा दिया तथा जोरदार अपील पर अंपायर रिचर्ड केटलबोरोग की उंगली उठ गयी। रोहित हालांकि फैसले से खुश नहीं थे।

रोहित और अश्विन ने सातवें विकेट के लिये भारत की तरफ से 280 रन की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर था। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में ही 259 रन की अटूट साझेदारी की थी। रोहित और अश्विन की साझेदारी सातवें विकेट के लिये सभी देशों के रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर है।

अश्विन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन रोहित के आउट होने के तुरंत बाद वह भी शिलिंगफोर्ड की गेंद पर बोल्ड हो गये। इससे पहले अश्विन ने टिनो बेस्ट पर खूबसूरत कवर ड्राइव से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया था। शिलिंगफोर्ड ने भुवनेश्वर (12) को भी पवेलियन भेजा जबकि पेरमल ने शमी को रामदीन के हाथों स्टंप आउट कराकर भारतीय पारी का अंत किया। पेरमल ने 67 रन देकर दो विकेट लिये।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 3145045670825441147

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item