VIDEO : पहली बार कैमरे में दिखी धरती छोड़कर जाती 3 उड़न तश्तरियां!

UFO, Earth, UFO Mysteries, UFO Leaving Earth, उड़न तश्तरियां, Flying saucers
वॉशिंगटन। पृथ्वी से निलकर स्पेस में गायब हो रहीं तीन उड़न तश्तरियों की रहस्यमयी फुटेज यूट्यूब पर हिट हो गई है। 4 मिनट के इस विडियो को एक हफ्ते पहले अपलोड किया गया है और अब तक साढ़े नौ लाख से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

बताया जा रहा है कि इस विडियो को इंटरनैशनल स्पेश सेंटर से शूट किया गया है। इस फुटेज को नासा की अर्थ व्यूइंग लाइव फीड से रिकॉर्ड करने का दावा किया गया है। wnd की रिपोर्ट के मुताबिक इस विडियो में तीन UFO दिख रहे हैं, जो पृथ्वी से निकलकर दूर जा रहे है।

जैसे ही ये तीन चीज़ें पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर निकलर स्पेस में जाती हैं, नासा विडियो फीड को रोक देती है। इसके बाद डिस्प्ले हुए मेसेज में लिखा है, 'हमारे साथ बने रहिए, हाई डेफिनिशन अर्थ व्यूइंग एक्सपेरिमेंट में या तो कैमरे बदले जा रहे हैं या इंटनैशनल स्पेस सेंटर से सिगनल टूट रहा है।'



विडियो और नासा के ऐक्शन को लेकर यूजर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, 'आखिरकार वे पृथ्वी से निलकते हुए पकड़े गए।' नासा ने अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ब्रिटेन के अखबार संडे एक्प्रेस ने लिखा है, 'हो सकता है कि विडियो के साथ छेड़छाड़ की गई हो या फिर यह लाइट की वजह से कुछ हुआ हो। आलोचकों का कहना है कि नासा के खराब कैमरे की वजह से ऐसी चीज़ें दिख सकती हैं।'

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

World 7883051437706127810
item