सारे आरोपों को गलत साबित करके रहूंगी : पंकजा मुंडे
लंदन से लौटी पंकजा मुंडे ने पहली बार इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मुंडे साहब ने जो संस्कार दिए हैं उसी पर मैं चलती आ रही हूं। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगा है वो मैं पूरी तरह से बदलकर रख दूंगी।'
गौरतलब है कि पंकजा मुंडे के मंत्रालय में एक ही दिन में 206 करोड़ की खरीददारी हुई है, जिसमें आदिवासी छात्रों के लिए चिक्की, किताबें, वॉटर फिल्टर जैसी चीजें खरीदी गई। बाद में खुलासा हुआ कि ये सारी खरीददारी बिना किसी टेंडर के हुई है, जबकि राज्य सरकार के नियम के मुताबिक एक लाख से ऊपर की सरकारी खरीद के लिए ई टेंडर निकालना जरुरी है।
उन पर आरोप है कि पंकजा मुंडे ने एक दिन में 206 करोड़ का जो ठेका बांटा था, उनमें से 114 करोड़ का ठेका सिंधुदुर्ग की महिला कांग्रेस नेता के एनजीओ को मिला है। सिंधुदुर्ग की महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदन्या परब सूर्यकांता महिला औद्योगिक सहकारी संस्था चलाती हैं। पंकजा पर आरोप है कि उन्होंने अयोग्य कॉन्ट्रैक्टर को काम दिया। आंगनबाडी के बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए महाराष्ट्र सरकार बच्चों को गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की खिलाती है।